एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हुईं कोरोना पॉजिटिव, भोजपुरी इंडस्ट्री पर मंडराया खतरा

कोरोना वायरस से देशभर के लोग परेशान हैं. हर दिन इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 11, 2021, 03:59 PM IST
  • कोरोना वायरस ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है
  • अब आम्रपाली दुबे भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं
एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हुईं कोरोना पॉजिटिव, भोजपुरी इंडस्ट्री पर मंडराया खतरा

नई दिल्ली: इस समय एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) ने देशभर में पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. पिछले कुछ समय से कोरोना ने बॉलीवुड सितारों पर कहर बरपा रखा है. अब भोजपुरी इंडस्ट्री में भी इस महामारी में भी इस महामारी की एंट्री हो गई है.

आम्रपाली ने खुद दी जानकारी

इस बात की जानकारी खुद आम्रपाली ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. इसी के साथ उन्होंने फैंस से अपने लिए दुआ करने की भी अपील की है. आम्रपाली ने अपनी एक इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट में लिखा, 'मैं सभी को बताना चाहती हूं कि आज सुबह ही मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. मैं और मेरा परिवार एहतियात के तौर पर सभी मेडिकल केयर कर रहे हैं.'

आम्रपाली ने मांगी दुआएं

आम्रपाली ने अपनी इसी पोस्ट में आगे लिखा, 'कृपया चिंता न करें हम पूरी तरह से ठीक हैं. मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआ करें.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dubey Aamrapali (@aamrapali1101)

अभिनेत्री ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'मुझे और परिवार को अपनी प्रार्थनाओं और दुआओं में रखिएगा.'

ये सितारे भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि आम्रपाली से बॉलीवुड और छोटे पर्दे के कई सितारों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है. अब तक भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, आमिर खान, आर. माधवन, वरुण धवन, कटरीना कैफ और विक्की कौशल जैसी हस्तियां भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रेप पर दिया ऐसा बयान, भड़क पड़े सिद्धार्थ शुक्ला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़