नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiaran Advani) की 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' हर दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ती जा रही है, उसे देखकर तो यही कह सकते हैं कि इसकी आंधी इतनी जल्द थमने वाली नहीं है. जबसे यह रिलीज हुई है कि फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं. इसी के साथ लोग कार्तिक की एक्टिंग की तारीफें करते भी नहीं थक रहे.
100 करोड़ के करीब पहुंची 'भूल भुलैया 2'
20 मई को रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' के साथ ही कंगना रनौत की 'धाकड़' भी रिलीज हुई थी, लेकिन कार्तिक की आंधी ने कंगना की 'धाकड़' को बुरी तरह से धूल चटा दी. अब उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. एक सप्ताह से भी कम वक्त में 'भूल भुलैया 2' 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.
तरण आदर्श ने दी कलेक्शन की जानकारी
अब फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
#BhoolBhulaiyaa2 continues to spell magic... SUPERB TRENDING on weekdays... This one is not going to slow down soon... All set for ₹ 92 cr+ total in *Week 1*... Fri 14.11 cr, Sat 18.34 cr, Sun 23.51 cr, Mon 10.75 cr, Tue 9.56 cr, Wed 8.51 cr. Total: ₹ 84.78 cr. #India biz. pic.twitter.com/9mNHQ5X3sT
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 26, 2022
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'शुक्रवार- 14.11 करोड़, शनिवार- 18.34 करोड़, रविवार- 23.51 करोड़, सोमवार- 10.75 करोड़, मंगलवार- 9.56 करोड़ रुपये, बुधवार- 8.51 करोड़ रुपये, कुल- 84.79 करोड़ रुपये.' हालांकि, यह आंकड़े सिर्फ भारत के ही हैं.
फिल्म में नजर आए ये सितारे
गौरतलब है कि अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को दर्शकों ने ही नहीं, बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी बेहद पसंद किया है. फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और अमर उपाध्याय जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- KKK12: खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे ये 13 सितारे, कंफर्म लिस्ट आई सामने