Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection Day 6: जारी है फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई, हर दिन कमाल कर रहे हैं कार्तिक आर्यन

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन का जादू अब भी दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2022, 03:51 PM IST
  • कार्तिक आर्यन की फिल्म खूब धमाल मचा रही है
  • 'भूल भुलैया 2' का क्रेज फैंस के बीच खूब दिख रहा है
Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection Day 6: जारी है फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई, हर दिन कमाल कर रहे हैं कार्तिक आर्यन

नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiaran Advani) की 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' हर दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ती जा रही है, उसे देखकर तो यही कह सकते हैं कि इसकी आंधी इतनी जल्द थमने वाली नहीं है. जबसे यह रिलीज हुई है कि फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं. इसी के साथ लोग कार्तिक की एक्टिंग की तारीफें करते भी नहीं थक रहे.

100 करोड़ के करीब पहुंची 'भूल भुलैया 2'

20 मई को रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' के साथ ही कंगना रनौत की 'धाकड़' भी रिलीज हुई थी, लेकिन कार्तिक की आंधी ने कंगना की 'धाकड़' को बुरी तरह से धूल चटा दी. अब उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. एक सप्ताह से भी कम वक्त में 'भूल भुलैया 2' 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.

तरण आदर्श ने दी कलेक्शन की जानकारी

अब फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'शुक्रवार- 14.11 करोड़, शनिवार- 18.34 करोड़, रविवार- 23.51 करोड़, सोमवार- 10.75 करोड़, मंगलवार- 9.56 करोड़ रुपये, बुधवार- 8.51 करोड़ रुपये, कुल- 84.79 करोड़ रुपये.' हालांकि, यह आंकड़े सिर्फ भारत के ही हैं.

फिल्म में नजर आए ये सितारे

गौरतलब है कि अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को दर्शकों ने ही नहीं, बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी बेहद पसंद किया है. फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और अमर उपाध्याय जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- KKK12: खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे ये 13 सितारे, कंफर्म लिस्ट आई सामने

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़