नई दिल्ली:Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है. शो में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नजर आ रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स अपनी लाइस से जुड़े कई खुलासे भी कर रहे हैं. अब रणवीर शौरी ने अपनी पास्ट लव लाइफ का चैप्टर लोगों के साथ शेयर किया है.
मां के निधन से टूट गए थे एक्टर
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में, रणवीर शौरी ने अपनी मां के निधन के बारे में बात की और वे इमोशनल नजर आए . एक्टर ने बताया की कैसे वे लद्दाख में शूट कर रहे थे, तभी उनकी मां की तबियत खराब हो गई थी और उनका निधन हो गया था. वहीं एक्टर ने पूजा भट्ट संग अपने पास्ट रिलेशन को लेकर भी बात की. हालांकि शो में उन्होंने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया.
रणवीर शौरी ने पास्ट रिलेशनशिप पर की बात
एक्टर ने अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि, 'उसी कठिन दौरा में, मैंने एक अन्य अभिनेत्री के साथ अपनी लाइफ के सबसे बड़े स्कैंडल का भी सामना किया. मेरे लिए इसका सामना करना बहुत मुश्किल था, तो मेरे भाई ने मुझे कुछ समय के लिए अपने पास अमेरिका बुला लिया था. मैंने अमेरिका में छह महीने का एक्टिंग कोर्स, किया. अमेरिका से लौटने के बाद, मैंने 2005 में 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' की शूटिंग शुरू की थी. मेरी तभी 2 फिल्में भी रिलीज हो गई थीं, जो हिट थीं. धीरे-धीरे सब सही हो गया था.'
रणवीर ने कोंकणा से की थी शादी
रणवीर शौरी से अलग होने के बाद पूजा भट्ट को मनीष मखीजा से शादी कर ली थी. वहीं दूसरी ओर, रणवीर शौरी ने 2010 में अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा से शादी कर ली थी. उन्होंने 2011 में अपने बेटे हारून का वेलकम किया. हालांकि साल 2015 में रणवीर और कोंकणा का तलाक हो गया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप