Boman Irani Birthday: फिल्मों से पहले ये काम करते थे बोमन ईरानी, ऐसे बदली थी किस्मत

Boman Irani Birthday: बोमन ईरानी (Boman Irani Birthday) का जन्म 2 दिसंबर 1959 को मुंबई में हुआ था. एक्टर आज अपना 63वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो इस मौके पर जानिए बोमन की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने खास किस्से.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Dec 2, 2022, 06:40 AM IST
  • 63 साल के हुए बोमन ईरानी
  • कई बेहतरीन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
Boman Irani Birthday: फिल्मों से पहले ये काम करते थे बोमन ईरानी, ऐसे बदली थी किस्मत

Boman Irani Birthday: सिनेमा जगत में बोमन ईरानी (Boman Irani Birthday) जाना पहचाना नाम हैं. एक्टर हर रोल में आसानी से ढल जाते हैं. फिर चाहे 'थ्री ईडियट्स' (three idiots) का 'वायरस' हो या फिर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' (Munna Bhai MBBS) के डॉक्टर अस्थाना. हर एक किरदार को बोमन इतने शानदार तरीके से निभाते हैं कि हर कोई उनका फैन हो जाते हैं. हाल में वह फिल्म ऊंचाई में भी नजर आए थे और खूब तालियां और सीटियां उनके किरदार पर बजी थीं.

फोटोग्राफर बनना चाहते थे बोमन

फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बोमन ईरानी फोटोग्राफर बनना चाहते थे. उन्हें फोटोग्राफी का शौक इस कदर था कि वो हर एक पल को कैमरे में कैद किया करते थे. हालांकि इस फोटोग्राफी की वजह से बोमन को थोड़े पैसे भी मिल जाते थे. बोमन के इसी फोटोग्राफी के शौक ने उन्हें पहली बार प्रोफेशनल तौर पर पुणे में बाइक रेस की फोटोग्राफी करने का मौका मिला. जिसके बाद उन्हें मुंबई में हुए 'बॉक्सिंग वर्ल्ड कप' को कवर करने का मौका मिला था.

ताज होटल में थे वेटर

शायद ही लोग इस बात को जानते होंगे कि बोमन ईरानी ने मुंबई के ताज होटल में करीब 2 साल तक वेटर और रूम सर्विस स्टॉफ का काम किया है. किन्हीं कारणों से बोमन को यहां नौकरी छोड़नी पड़ी जिसके बाद वो अपनी मां की बेकरी के काम में करने लगे थे. इससे उनकी मां को काफी मदद मिल जाती थी. 

इस मुलाकात ने बदली किस्मत

बेकरी में काम करने के दौरान बोमन ईरानी की मुलाकात मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई. इस मुलाकात ने बोमन की किस्मत बदल दी थी. श्यामक ने बोमन को थियेटर में काम करने की सलाह दी थी. धीरे-धीरे बोमन ने थियेटर में अपनी जगह बनाई और साल 2001 में दो अंग्रेजी फिल्में 'एव्रिबडी सेज आई एम फाइन' और 'लेट्स टॉक' से मनोरंजन जगत में कदम रखा. इसके बाद बोमन ने हिंदी सिनेमाजगत में 'डरना मना है' और 'बूम' फिल्म की हालांकि उन्हें शोहरत 2003 में आई फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से मिली थी.

ये भी पढ़ें: Pathaan New Poster: इंतजार खत्म! 55 दिनों बाद पर्दे पर दिखेंगे शाहरुख खान, अपनी पलटन संग आएंगे नजर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़