कॉमेडियन सुदेश लहरी के घर पर हुई चोरी, इंस्टा पर रोया अपना दुखड़ा!

Sudesh Lehri Birthday: कॉमेडी से सबको हंसाने वाले सुदेश लहरी रोने पर मजबूर हैं. उनके घर से कैश चोरी हो गया है. ऐसे में वो लगातार लोगों को सावधान रहने को भी कहते हैं कि तभी वीडियो में एक ट्विस्ट आता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 27, 2022, 10:16 AM IST
  • सुदेश लहरी ने बताया चोरी का दुख
  • सावधान रहने के लिए दिए टिप्स
कॉमेडियन सुदेश लहरी के घर पर हुई चोरी, इंस्टा पर रोया अपना दुखड़ा!

नई दिल्ली: कॉमेडी की दुनिया में अपनी कमाल की प्रेजेंस ऑफ माइंड से सबको हंसाने वाले सुदेश लहरी (Sudesh Lehri Birthday) का 27 अक्टूबर को जन्मदिन मनाया जाता है. पंजाब के जालंधर से आने वाले कॉमेडियन लगातार फैंस को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाते रहते हैं. सुदेश अपने वीडियोज इंस्टा पर अपलोड करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही मजेदार वीडियो पोस्ट किया है.

कैश चोरी हुआ

सुदेश लहरी ने अपनी पत्नी ममता लहरी के साथ इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में सुदेश लहरी अपना दर्द जाहिर करते हुए कहते हैं कि सभी अपने घर पर कैमरा लगाएं. वो बार-बार अपने घर पर हुई चोरी की घटना के बारे में बता रहे हैं. वीडियो में बताते हैं कि वो साले के बच्चे के बर्थडे पर गए थे. वहां से लौटे तो कैश चोरी हो गया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

सुदेश से हुई गड़बड़

सुदेश लहरी पूरी वीडियो में लोगों को सावधान रहने के लिए कहते हैं. कहते हैं कि बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है, सचेत रहें. तभी चोरी से बचने की सलाह देते हुए जैसे ही खड़े होते हैं उनकी टी शर्ट में छिपाए गए पैसे फ्लोर पर गिर जाते हैं. ऐसे में सुदेश की चोरी पकड़ी जाती है. पत्नी कहती हैं कि तुमने पैसे चुराए थे. 

फैंस ने लिया मजा

सुदेश के इस कमाल के वीडियो पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन कहता है 'मैंने तो सीरियसली ही ले लिया था'. दूसरे यूजर ने लिखा 'मैं तो शुरुआत में डर ही गया था'. बता दें कि सुदेश लहरी सिर्फ इंस्टा अकाउंट ही नहीं बल्कि यू ट्यूब चैनल की मदद से भी लोगों से जुड़े रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Birthday Special: 14 साल की उम्र में रवीना टंडन का टूटा था दिल, क्रश ने मजाक उड़ाते हुए खींची थी चोटी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़