Dance Deewane 3: राघव जुयाल को भारी पड़ा बच्ची का मजाक उड़ाना, अब मांगी माफी

डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' (Dance Deewane) के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. राघव पर नस्लवादी होने का आरोप लगा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2021, 03:25 PM IST
  • ट्रोल होने के बाद राघव ने मांगी माफी
  • राघव ने बच्ची पर की विवादित टिप्पणी
Dance Deewane 3: राघव जुयाल को भारी पड़ा बच्ची का मजाक उड़ाना, अब मांगी माफी

नई दिल्ली: अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर बॉलीवुड के जाने-माने होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. इन दिनो उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अजीबोगरीब भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं.

मुसीबत में फंसे राघव

राघव पर नस्लवादी होने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राघव अजीबोगरीब भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं और गुवाहाटी की एक बच्ची को उसके परफॉर्मेंस के लिए बुलाते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही लोग उन्हें भद्दी-भद्दी बातें कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, बात जब ज्यादा बढ़ गई तो राघव को माफी भी मांगनी पड़ी.

राघव पर लगा नस्लवादी होने का आरोप

वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव मजाक में चाइनीज में बोलते हुए कंटेस्टेंट गुंजन को बुलाते हैं. इस दौरान राघव, मोमो और चाऊमीन जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं. राघव ने तो मजाक में ये बात बोल दी, लेकिन अब ये वीडियो सभी के लिए आफत बन गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्लिप

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘जातिवाद! राघव जुयाल ने असम की गुंजन सिन्हा को डांस दीवाने 3 के सेट पर मोमो और चाइनीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके इंट्रोड्यूज किया. माधुरी दीक्षित और रेमो डिसूजा जैसे सेलेब्स तक ने इस पर कोई ऑब्जेक्शन नहीं उठाया. असम के लोग चाइनीज नहीं हैं. ऐसे शोज जातिवाद टिप्पणी करते हैं. आखिर कब ये रुकेगा.’

ये भी पढे़ं- राजकुमार-पत्रलेखा के रिसेप्शन में पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर, देखें शादी के बाद कपल की पहली तस्वीर

अब राघव ने 'डांस दीवाने' (Dance Deewane) में 'नस्लवाद' (racism) का आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया के जरिए इस गलतफहमी पर सफाई दी है. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह असम के एक कंटेस्टेंट का 'विवादित परिचय' देने के पीछे की कहानी को समझा रहे हैं. 

वीडियो शेयर कर एक्टर ने मांगी माफी

वीडियो में राघव कहते हैं, 'एक बड़े एपिसोड से मेरी छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद मुझे काफी हेट कमेंट्स मिल रहे हैं. इतना ही नहीं मुझे सीधा रेसिस्ट कहा जा रहा है. लेकिन मैं चाहता हूं कि आप सब पूरा एपिसोड देखें. उन्होंने आगे बताया कि जब असम की गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) से उनके शौक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि वह 'चाइनीच में बात कर सकती हैं'.

राघव ने की पूरा वीडियो देखने की अपील 

इसके अलावा, राघव (Raghav Juyal) ने कहा कि कंटेस्टेंट 'गिबरिश चाइनीज' में बात करती है. यही कारण है कि पिछले कुछ एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट को 'उनके ही तरीके से' पेश किया था. तो ये सब मस्ती की बात थी. मैं सभी की काफी रिस्पेक्ट करता हूं. नॉर्थ ईस्ट में तो मेरा परिवार रहता है. मैं तो खुद जातिवाद फैलाने वाले लोगों के खिलाफ होता हूं.’

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raghav Juyal (@raghavjuyal)

ये भी पढ़ें- कुंवारी रानी चटर्जी ने मांग में किसके नाम का भरा सिंदुर? सोलह श्रृंगार किए आईं नजर

वीडियो वायरल करने से पहले सच्चाई जान लें

राघव ने आगे कहा, ‘मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज जाकर पूरा वीडियो देखें और उसके बाद रिएक्ट करें. अगर आपको लगता है कि मैंने गलत कहा और किया तो आप गाली दें, लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं है. प्लीज कोई भी वीडियो वायरल करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जानें बाकि जिन लोगों को बुरा लगा उनसे मैं माफी मांगता हूं.’

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़