Dhokha Box Office Collection Day 1: सस्ती टिकट के बावजूद 'धोखा' पर नहीं हुआ दर्शकों को भरोसा, पहले दिन बस इतनी हुई कमाई

Dhokha Box Office Collection Day 1: आर माधवन और अपारशक्ति खुराना की फिल्म 'धोखा राउंड द कॉर्नर' सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का ओपनिंग डे कुछ खास नहीं रहा है. पहले दिन फिल्म ने केवल 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 24, 2022, 09:11 PM IST
  • पहले दिन 'धोखा' ने की इतनी कमाई
  • धोखा और चुप फिल्म हुई क्लैश
Dhokha Box Office Collection Day 1: सस्ती टिकट के बावजूद 'धोखा' पर नहीं हुआ दर्शकों को भरोसा, पहले दिन बस इतनी हुई कमाई

नई दिल्ली: आर माधवन की फिल्म 'धोखा राउंड द कॉर्नर' की ओपनिंग डे की शुरुआत काफी स्लो रही है. फिल्म को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया था. राष्ट्रीय सिनेमा दिवस  के इस खास दिन पर टिक्ट्स की कीमत केवल 75 रुपये थी. सस्ती कीमत के बाद भी फिल्म अच्छा कारोबार नहीं कर पाई. फिल्म ने सनी देओल की फिल्म चुप से भी कम कमाई की है. 

ओपनिंग डे पर नहीं हुआ कारोबार 
फिल्म के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म कमाई के मामले में 'ब्रह्मास्त्र' के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकामयाब रही है. इसके अलावा आर माधवन की फिल्म ने 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' से भी कम कमाई की है. 

वीकेंड पर हो सकती है इतनी कमाई
आर माधवन की फिल्म 'धोखा' 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. फिल्म मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई वीकेंड पर बढ़ सकती हैं. फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है. कहा जा कि वीकेंड पर फिल्म 5 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती हैं. फिल्म में आर माधवन के अलावा अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार भी मुख्य किरदार में हैं. 
 
'धोखा' और 'चुप' का हुआ क्लैश
आर माधवन की फिल्म 'धोखा' और सनी देओल की फिल्म 'चुप' एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के क्लैश होने से उनकी कमाई पर भी इसका असर पड़ रहा है. इसके अलावा रणबीर और आलिया की फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. 

इसे भी पढ़ेंः ट्रेडिशनल ड्रेस में बला की खूबसूरत दिखीं शहनाज गिल, दिलकश अदाओं से नहीं हटेंगी नजरें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़