नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अपने हर किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा है. वहीं, आज भी उनकी छवि एक सीरियल किसर के तौर पर बनी हुई है. हालांकि, अब खुद इमरान इस टैग से परेशान हो चुके हैं. फैंस उनकी अदाकारी की भी तारीफें करते नहीं थकते. इमरान के हर डायलॉग्स सीधे दर्शकों के दिलों तक पहुंचते हैं. अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले इमरान आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर दुनियाभर के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
2002 में शुरू हुआ था करियर
इमरान के चाहने वालों को हमेशा ही उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है. फिल्मकार महेश भट्ट के भांजे ने उन्होंने 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'राज' से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा था. इमरान के अंदर हमेशा से ही एक कलाकार छिपा बैठा था, जो फिल्मी दुनिया से जुड़ने के बाद बाहर आया.
इमरान ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'फुटपाथ' से अपने करियर की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों अपनी बीवी के साथ फिल्म देखने से डरते हैं Emraan Hashmi
लग्जरी लाइफ जीते हैं इमरान
इमरान जितने शानदार अपनी फिल्मों में दिखते हैं, उतनी ही बेहतरीन जिंदगी वह निजी जीवन में भी जीते हैं. उनकी लाइफस्टाइल बेहद कमाल है. आपको यह भी बता दें कि इमरान प्रॉपर्टी के मामले में किसी भी बड़े कलाकार से पीछे नहीं हैं. वहीं, एक सच यह भी है इमरान के बेशक करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन जब उन्हें कोई चीज पसंद आती है तो वह उसे एक साधारण आदमी की तरह फुटपाथ से खरीदने में भी नहीं कतराते.
इमरान के पास हैं इतनी प्रॉपर्टी
अब अगर इमरान की प्रॉपर्टी की बात करें तो इसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान हाशमी के पास करीब 14 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है. भारतीय करेंसी के अनुसार वह लगभग 105 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी सलाना कमाई करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
महंगी कारों के भी मालिक हैं इमरान
कहा जाता है कि इमरान जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है. इसके अलावा इमरान के पास कारों का भी अच्छा-खासा कलेक्शन है.
उनके पास रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) और लैम्बोर्गिनी (Lamborghini) जैसी कारे हैं.
घड़ियों के भी शौकीन हैं इमरान
वैसे इमरान के शौक सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं. वह घड़ियों के भी काफी शौकीन हैं. वह किसी भी ट्रिप से पहले घड़ी खरीदने स्टोर में पहुंच जाते हैं.
इमरान के पास फ्रांस ब्रांड की लिमिटेड एडिशन वॉच, ओमेगा, राडो, कार्टियार, रोलेक्स, पियाजे, ऑडरमार्स पीगे, येगर ल कोचर और ब्रॉगे जैसे महंगे ब्रांड्स का कलेक्शन है.
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी भी बन चुकी है पर्दे की माता सीता, क्या आपने किया गौर?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.