नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लंबे समय से टलते आ रहे 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (63rd Grammy Awards) का आखिरकार आयोजन किया जा चुका है. पहले यह अवॉर्डस इसी साल की शुरुआत में 31 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले थे, लेकिन बाद में इन्हें 14 मार्च तक के लिए टाल दिया गया. अब इसी के साथ विजेताओं की भी पूरी लिस्ट सामने आ चुकी हैं.
इस कारण बियॉन्से और टेलर स्विफ्ट ने रचा इतिहास
इस साल बियॉन्से (Beyonce) और टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) ने इतिहास रच दिया है. जहां एक ओर बियॉन्से ने इस बार 28वां ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर यह सम्मान सबसे ज्यादा हासिल करने वाली सिंगर बनी हैं.
A #GRAMYs night to remember. @Beyonce makes history!
Most GRAMMY Award wins of any female artist: https://t.co/QPXIcT5X82 pic.twitter.com/P5zbK0qIis
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) March 15, 2021
वहीं, टेलर स्विफ्ट पहली ऐसी महिला सिंगर हैं जिनकी एलबम को 3 ग्रैमी अवॉर्ड्स मिले हैं.
ये भी पढ़ें- कृष्णा श्रॉफ के इस नए अवतार से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप, वायरल हुईं तस्वीरें
आइए जानते हैं 84 म्यूजिकल कैटेगरीज में इस बार किन हस्तियों को ग्रैमी अवॉर्ड्स से नवाजा गया है.
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- वाटरमेलन शुगर, हैरी स्टाइल्स
बेस्ट डांस/ इलेक्ट्रॉनिक एलबम- बुब्बा, केट्रानाडा
सॉन्ग ऑफ द ईयर (राइटर्स अवॉर्ड)- आई कान्ट ब्रीद, डन्सर्ट एमिली और टियारा थॉमस
बेस्ट रॉक एलबम- द न्यू एबनॉर्मल, द स्ट्रोक्स
बेस्ट कंट्री एलबम- वाइल्ड कार्ड, मिरांडा लैम्बर्ट
Congrats to @taylorswift13 who took home the massive Album Of The Year win for 'folklore' at the 2021 #GRAMMYshttps://t.co/iTzp0g0VHP
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) March 15, 2021
बेस्ट ऑल्टनेटिव म्यूजिक एलबम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- मेगन थी स्टेलियन
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम- अमेरिकन स्टैंजडर्ड, जेम्स टेलर
बेस्ट प्रोग्रेसिव आर एंड बी एलबम- इट इज व्हाट इट इज, थंडरकैट
बेस्ट रैप सॉन्ग- सैवेज, मेगन ती स्टैलिअन, फीचरिंग बियॉन्से
No caption needed. #Beyonce x #GRAMMYs: https://t.co/QPXIcT5X82 pic.twitter.com/MoDuGjPGUI
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) March 15, 2021
बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेंस- ब्लैक परेड, बियॉन्से
बेस्ट कॉमेडी एलबम- ब्लैक मित्जवाह, टिफनी हैडिश
बेस्ट रैप एलबम- किंग्स डिजिज, नास
बेस्ट रिगेज एलबम- गॉट टू बी टफ, टूट्स एंड द मेटल्स
बेस्ट कंटेम्पररी क्रिश्चियन म्यूजिक एलबम- जीसस इज किंग, कान्ये वेस्ट
Congrats Record Of The Year winner "everything i wanted" - @billieeilish: https://t.co/QPXIcT5X82 #GRAMMYs pic.twitter.com/K18afmy5HZ
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) March 15, 2021
बेस्ट स्कोर साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया- जोकर
बेस्ट म्यूजिक वीडियो- ब्राउन स्किन गर्ल, बियॉन्से विद ब्लू इवी
बेस्ट म्यूजिक फिल्म- लिंटा रोन्सटाड- द साउंड ऑफ माई वायस, सिंटा रोन्सटाड
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- एंड्रयू वाट
बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एलबम- ट्राइलॉजी 2, चिक कोरिया, क्रिस्टियन मैकब्राइड और ब्रायन ब्लेड
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर नहीं, बल्कि इस अभिनेता के प्यार में पागल थीं आलिया भट्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.