नई दिल्ली: भारत को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब जिताने वाली हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) को इन दिनों लोगों की काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. ट्रोलर्स ने उनके बड़े हुए वजन की वजह से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. हालांकि, हरनाज ने अब लोगों को जवाब देते हुए अपनी एक बीमारी का भी खुलासा कर दिया है.
इस बीमारी से जूझ रही हैं हरनाज
दरअसल, हरनाज हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में रैम्प पर उतरी थीं. इसी दौरान उनके बढ़े हुए वजन को देख लोग हैरान रह गए थे. बस तभी से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हरनाज ने दिसंबर, 2021 में ही मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था और उस समय वह काफी स्लिम हुआ करती थीं. अब सिर्फ 3 महीनों में ही उनका बढ़ा हुआ वजन लोगों को हैरान कर रहा है.
हरनाज ने बताई ये बात
ऐसे में कई लोगों ने हरनाज की बॉडी शेमिंग करते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लेकिन अब हरनाज ने बताया है कि वह सीलिएक (Celiac) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं, जो खाने में मौजूद ग्लोटन के रिएक्शन के कारण होती है. हरनाज का कहना है कि स्कूल के दिनों में वह बहुत पतली थीं, तब लोग उन्हें कम वजन के कारण चिड़ाते थे.
हरनाज नहीं खा पाती गेहूं का आटा
हरनाज ने कहा, 'मुझे लोगों ने पतले होने के कारण भी बहुत बुली किया है और अब जब मैं मोटी हो गई हूं तब भी लोग मुझे बुली कर रहे हैं. किसी को भी मेरी सिलिएक बीमारी के बारे में कुछ नहीं पता है. इस बीमारी की वजह से मैं गेहूं का आटा और अन्य कई चीजें नहीं खा पाती.' उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों में रहने की वजह से भी बॉडी पर काफी फर्क पड़ता है.
जानिए क्या है सीलिएक
गौरतलब है कि सीलिएक एक ऐसी बीमारी है, जो ग्लोटन वाला खाना खाने की वजह से होती है. इस बीमारी में या तो वजन बहुत बढ़ जाता है या फिर बहुत कम हो जाता है, जिसके कारण मरीज काफी कमजोर दिखने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- बोल्डनेस दिखाने के लिए जाह्ववी कपूर ने पहनी फिटेड ड्रेस, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.