Mili Twitter Review: 'मिली' में जाह्नवी की परफॉर्मेंस ने जीता दिल, दर्शकों को पसंद आया सस्पेंस का डोज

Mili Twitter Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिली' (Mili) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर ट्विटर पर काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 4, 2022, 02:38 PM IST
  • जाह्नवी कपूर के परफॉर्मेंस हुई तारीफ
  • जाह्नवी की फिल्म को मिले अच्छे रिव्यू
Mili Twitter Review: 'मिली' में जाह्नवी की परफॉर्मेंस ने जीता दिल, दर्शकों को पसंद आया सस्पेंस का डोज

Mili Twitter Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' (Mili) आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. जाह्नवी कपूर की यह 5वीं फिल्म है. जाह्नवी ने अपने करियर में अब तक अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों को इंप्रेस किया है. मिली फिल्म में जाह्नवी कपूर एक लड़की का किरदार निभाया है जो 5 घंटो तक फ्रीजर में समय बिताती है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.  

क्या है फिल्म 'मिली' की कहानी

फिल्म 'मिली' की कहानी 'मिली नौडियाल' नाम की लड़की के इर्दगिर्द घूमती है. मिली के पिता का नाम  निरंजन (मनोज पाहवा) है जो कि एक इंश्योरेंस एजेंट हैं. मिली के बॉयफ्रेंड समीर (सनी कौशल) है. मिली नौडियाल के चाचा का किरदार राजेश जैश ने निभाया है इंस्पेक्टर सतीश रावत का किरदार अनुराग अरोड़ा ने निभाया है और संजय सूरी ने फिल्म में इस्पेक्टर रवि प्रसाद का किरदार निभाया है

मिली अपने पिता के साथ रहती है दोनों के बीच बाप-बेटी की तरह नहीं दोस्ती का रिश्ता है. मिली अपने पिता से बेहद प्यार करती है और उनकी बीमारी और दवाइयों का खास ध्यान रखती है. मिली ने देहरादून में बीएससी नर्सिंग कोर्स किया है. काम के लिए वह कनाडा जाना जाती है.

लेकिन वह फिलहाल अपने ही शहर में काम कर रही होती है. वह एक रोस्टोरेंट में नौकरी करती है. फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अचानक एक रात को रेस्टोरेंट से निकलते समय मैनेजर गलती से मिली को फ्रीजर रूम को बंद कर देता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

इस घटना से पहले मिली की उसके पिता से लड़ाई हो चुकी होती है. ऐसे में जब मिली देर रात तक घर वापस नहीं आती, तो पिता परेशान होकर पुलिस के पास जाते हैं. फिल्म में दिखाया जाएगा कि मिली 5 घंटे बर्फ जैसी जगह पर कैसे बिताएगी. यहां से कहानी की शुरुआत होती है. मिली मिल पाएगी या नहीं, क्या मिली फ्रिजर में दम तोड़ देगी? इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने पर ही मिलेगा.

ट्विटर पर मिला अच्छा रिएक्शन

फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. ट्विटर पर फैंस फिल्म को लेकर काफी अच्छे रिव्यू कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर की एक्टिंग की फैंस तारीफ कर रहे हैं.

डायरेक्शन

फिल्म 'मिली' मलयालम फिल्म 'हेलन' की हिंदी रीमेक है. फिल्म के लिए मुथुकुट्टी जेवियर को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था. 'मिली' को मशहूर निर्माता और जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर के बंगले की कीमत जान उड़ जाएंगें होश! यहां जाने पूरी डिटेल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़