नई दिल्ली: बॉलीवुड की तरह छोटे पर्दे की हसीनाओं के दीवाने पूरी दुनिया में है. हर घर में जाना-पहचाना नाम बन चुकीं ये एक्ट्रेस भी लाइम-लाइट में छाई रहती हैं. बात अगर कम उम्र की अदाकाराओं की करें तो इसमें जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) , अनुष्का सेन (anushka sen) , महिमा मकवाना (Anushka Sen) जैसे नाम को हर कोई पहचानता है. टीवी शोज से चर्चाओं में छाईं ये एक्ट्रेस 20 साल की उम्र में तहलका मचा रही हैं. क्या आप जानते हैं, बड़े-बड़े स्टार्स की तरह इनका बैंक बैलेंस भी करोड़ों में हैं.
महिमा मकवाना
जी टीवी के शो 'सपने सुहाने लड़कपन' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. इस सीरियल में काम करने वाली महिमा आज टीवी इंडस्ट्री का फेमस नाम बन चुकी हैं. इसके अलावा वो 'अधुरी कहानी हमारी', 'रिश्तों का चक्रव्यूह' जैसे सीरियल में भी काम कर चुकी हैं. महिला एक एपिसोड के लिए करीब 30 से 35 हजार रुपए फीस लेती हैं. हालांकि एक्ट्रेस टीवी की दुनिया पीछे छोड़ बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' से बॉलीवुड में कदम रखा है.
निधि भानुशाली
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भिड़े की बेटी का किरदार निभाने वाली निधि कम समय में जाना पहचाना चेहरा बन गईं हैं. वो हर एपिसोड के 10 हजार रुपए बतौर फीस चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.
अवनीत कौर
सब टीवी पर आने वाले सीरियल 'अलादीन' में यास्मीन का किरदार निभाने वाली अवनीत कौर भी टीवी का बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस हर एपिसोड के लिए 30 हजार रुपए फीस लेती हैं. सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अवतार से अवनीत आए दिन खलबली मचाती रहती हैं. अवनीत कंगान रनौत के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
रीम शेख
जी टीवी के शो 'तुझसे है राब्ता' में आने वाली रीम शेख ज्यादातर गंभीर किरदार निभाती नजर आ जाती हैं. एक्ट्रेस हर एपिसोड के 30 हजार रुपए लेती हैं. रीमा कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस खूब एक्टिव रहती हैं.
जन्नत जुबैर
20 साल की जन्नत जुबैर करोड़ों की मालकिन हैं. साल 2009 में टीवी सीरियल 'फुलवा' से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस जन्नत ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वह एक एपिसोड के 40 हजार रुपए लेती हैं. जन्नत की गिनती सक्सेसफुल एक्ट्रेस में की जाती है.
अनुष्का सेन
20 साल की अनुष्का सेन टीवी सीरियल 'झांसी की रानी' से मशहूर हुईं थीं. अब वो टीवी का एक जाना पहचाना चेहरा है. अनुष्का एक एपिसोड के लिए 48 हजार रुपए लेती हैं. एक्ट्रेस कोरियन ड्रामा में भी काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Video: फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट के कैरेक्टर का फिर बनाया गया मजाक, लोग बोले- 'ईशा के मां-बाप इसे घर...'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.