Jersey Box Office Collection Day 3: 'केजीएफ 2' की सुनामी में डूबी 'जर्सी', तीसरे दिन हुई इतनी कमाई

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म 'जर्सी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ऐसे समय पर रिलीज हुई है, जब बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ 2’ की सुनामी आई हुई है.  अब फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 25, 2022, 12:42 PM IST
  • फिल्म के तीसरे दिन कलेक्शन आया सामने
  • पहले वीकेंड में ही ढेर हुई शाहिर की 'जर्सी'
Jersey Box Office Collection Day 3: 'केजीएफ 2' की सुनामी में डूबी 'जर्सी', तीसरे दिन हुई इतनी कमाई

नई दिल्ली: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' और 'KGF चैप्टर 2' के बाद सिनेमाघरों में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जर्सी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ऐसे समय पर रिलीज हुई है, जब बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ 2' की सुनामी आई हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल करती नहीं दिख रही है.  

सामने आया जर्सी का रिपोर्ट कार्ड

काफी वक्त तक पोस्टपोन किए जाने के बाद फिल्म दर्शकों के बीच हाजिर हो गई है. फिल्म को मशहूर हस्तियों और फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की काफी धीमी शुरुआत रही. अब शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का तीसरे दिन का रिपोर्ट कार्ड आ गया है.

'केजीएफ 2' के आगे ढेर हुई फिल्म 

फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ 2' के हिंदी डब संस्करण के आगे घुटने टेक दिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस सिर्फ ढाई स्टार रेटिंग देकर काफी स्लो और खींची गई फिल्म बताया है.

फिल्म की कमाई में शनिवार को अच्छा उछाल दिखा था और मेकर्स उम्मीद जता रहे थे कि फिल्म रविवार को अच्छी कमाई कर सकती है, लेकिन रविवार को फिल्म वहीं ठहरी रह गई. शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म 'जर्सी' ने रिलीज के पहले तीन दिन में कुल मिलाकर करीब 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जर्सी ने रविवार को कुल 5.75 करोड़ का बिजनेस किया.

क्रिकेटर अर्जुन तलवार की भुमिका निभा रहे हैं शाहिद

बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट आखिरी वक्त पर बदली गई थी, क्योंकि मेकर्स इसे KGF 2 और BEAST जैसी साउथ फिल्मों के साथ रिलीज करने से कतरा रहे थे. फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर को भी लीड रोल में देखा जा रहा है. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसमें शाहिद को अर्जुन तलवार नाम के क्रिकेटर की भूमिका में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12: सिंगर सायली कांबले बनीं दुल्हन, बॉयफ्रेंड धवल संग लिए सात फेरे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़