फिल्म 'पठान' से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक आया सामने, दमदार एक्शन करते नजर आएंगे एक्टर

शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'पठान' (Pathan) लाइम लाइट में छाई हुई है. फिल्म जुड़े अपडेट लगातार फैंस के साथ साझा किए जा रहे हैं. हाल में ही फिल्म से एक और मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2022, 01:35 PM IST
  • 'पठान' से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
  • बम धामके के बीच एक्शन लुक देते दिखे एक्टर
फिल्म 'पठान' से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक आया सामने, दमदार एक्शन करते नजर आएंगे एक्टर

नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathan) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में किंग खान के साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. शाहरुख और जॉन के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Pdukoane) भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. पोस्टर में एक्शन लुक में नजर आ रहे हैं.

जॉन अब्राहम ने शेयर किया लुक

जॉन अब्राहम ने फिल्म 'पठान' से अपना पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्टर ने दो पोस्ट शेयर किए है. एक में उनका मोशन पोस्टर है, जिसमें वह बम के धमाके और फायर के बीच में सुपर स्लीक अवतार में दिख रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

उनके हाथ में बंदूक दिखाई दे रही हैं. इस पोस्टर को जॉन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गाया है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने एक्शन को अब बोलने दूंगा. यशराज के 50 सालों के साथ पठान का सेलिब्रेशन, आपकी बिग स्क्रीन पर 2023 में'.

एक्शन अवतार में दिखेंगे एक्टर

पोस्टर के रिलीज करने और जॉन को ग्रे शेड के किरदार में कास्ट करने की वजह बताते हुए फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा 'हम चाहते हैं कि पठान की हर एसेट बड़ी चर्चा का विषय बने क्योंकि खुशकिस्मती से हमारे पास उस चर्चा को पैदा करने के लिए कंटेंट है. जॉन अब्राहम एंटागोनिस्ट हैं, पठान के विलेन हैं. मेरा मानना रहा है कि विलेन हीरो से बड़ा न हो तो कम से कम उसके बराबर का तो होना ही चाहिए. जब विलेन खतरनाक हो, तभी उनके बीच की टकराव शानदार हो सकता है.'

2023 में होगी रिलीज

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यशराज बैनर में बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. पठान फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस की खराब हालत देख मेकर्स में मची खलबली, शुरू होने से पहले ही डब्बा बंद हुई ये फिल्में!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़