'कच्चा बादाम' फेम भुबन बड्याकर हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Kacha Badam Singer: सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग सॉन्ग 'कच्चा बादाम' ने रातों-रात भुबन बड्याकर को मशहूर कर दिया है. उन्हें पिछले कुछ दिनों में काफी लोकप्रियता हासिल हुई. लेकिन अब भुबन को लेकर खबर आई है कि वह एक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 1, 2022, 04:43 PM IST
  • 'कच्चा बादाम' फेम भुबन अस्पताल में भर्ती हैं
  • भुबन को सड़क हादसे में काफी चोट आई है
'कच्चा बादाम' फेम भुबन बड्याकर हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली: Kacha Badam Song Fame Singer Accident: इन दिनों सोशल मीडिया पर 'कच्चा बादाम' सॉन्ग के साथ आम और खास सभी लोग रील बनाकर शेयर कर रहे हैं.  ऐसे में इस गाने को आवाज देने वाले भुबन बड्याकर भी काफी मशहूर हो गए हैं. हालांकि, अब एक बार फिर से भुबन सुर्खियों में हैं. दरअसल, इस बार वह अपने किसी गाने को लेकर नहीं, बल्कि हादसे की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में खबर आई है कि भुबन का एक्सीडेंट हो गया है.

भुबन के सीने में आई चोट

खबर है कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सरी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भुबन कार हादसे का शुकार हुए हैं. कहा जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब वह सोमवार रात को कार सीख रहे थे. बता दें कि उन्होंने हाल ही में एक्सीडेंट कार खरीदी है, जिसे वह सीखने की कोशिश कर रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि भुबन के सीने में चोट आई है.

मूंगफली बेचा करते थे भुबन

गौरतलब है कि भुबन बड्याकर बीरभूम जिले के लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव के दुबराजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. वह कई गांवों में 'कच्चा बादाम' गा-गाकर मूंगफली बेचा करते थे. उनके परिवार में पत्नी, बेटी और दो बेटे हैं. गुजारा चलाने के लिए वह टूटे-फूटे सामान के बदले मूंगफली बेचते थे. दिनभर में 3-4 किलो मूंगफली बेचकर वह सिर्फ 200-250 रुपये ही कमा पाते थे.

भुबन की पलटी किस्मत

अब उनका 'कच्चा बादाम' प्रोप्यूलर होने के बाद उनके इस सॉन्ग का रीमिक्स बनाकर यूट्यूब पर रिलीज भी किया गया है, जिसे 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा उन्हें एक गाने के लिए साइन भी किया गया है, जिसके लिए उन्हें 3 लाख रुपये का चेक भी मिल चुका है. सिर्फ इतना ही नहीं, भुबन को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया गया है. इस प्रसिद्धि के बाद भुबन मूंगफली बेचने का काम छोड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 'पृथ्वीराज' मूवी पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नहीं बदलेगा फिल्म का नाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़