Kangana Ranaut controversy: बीफ खाने की अफवाहों पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं- 'सच्ची हिन्दू...'

Kangana Ranaut: कंगना रनौत इन दिनों जमकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. जल्द ही एक्ट्रेस अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने वाली हैं. इस दौरान एक्ट्रेस को लेकर बीफ खाने की अफवाह उड़ रही थी जिसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया है.   

Written by - Anu Singh | Last Updated : Apr 8, 2024, 01:18 PM IST
    • बीफ खाने की अफवाहों पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी
    • कंगना ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
Kangana Ranaut controversy: बीफ खाने की अफवाहों पर  कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं- 'सच्ची हिन्दू...'

नई दिल्ली: Kangana Ranaut: एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. बिना डरे और बिना किसी झिझक कंगना अपनी बात कहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस राजनीति में एंट्री लेने को लेकर छाई हुई हैं. अभी तक सिर्फ बॉलीवुड गॉसिप करने वालीं कंगना रनौत ने अब अपने बयानों से राजनीति की गलियों में भी चर्चाएं शुरू कर दी हैं. एक्ट्रेस हिमाचल से चुनाव लड़ेंगी और वह जोरों से अपना प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सोमवार सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बीफ खाने का रूमर फैलाने वालों को लताड़ लगाई है.

कंगना ने बीफ खाने पर तोड़ी चुप्पी

कंगना रनौत ने ट्वीट किया, 'मैं बीफ या किसी भी प्रकार के रेड मीट का सेवन नहीं करती हूं. मेरे बारे में पूरी तरह से बेबुनियादी अफवाह फैलाई जा रही हैं, जिनमें तनिक भी सच्चाई नहीं है.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं पिछले कई वर्षों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन की वकालत कर रही हूं और अब मेरी छवि खराब करने की रणनीति बनाई जा रही है, वो बिल्कुल भी काम नहीं आने वाली। मेरे लोग मुझे जानते हैं, वो इस बात को जानते हैं कि मुझे हमेशा से ही हिंदू होने पर गर्व रहा है और मेरे लोगों को कोई भी गुमराह नहीं कर सकता है, जय श्री राम.'

वायरल हुआ पुराना स्क्रीनशॉट

कंगना के ट्वीट पर यूजर्स ने उनका पुराना स्क्रीनशॉट शेयर किया है. एक यूजर ने एक्ट्रेस का पुराना ट्वीट शेयर किया, जिसमें कंगना ने लिखा था, 'बीफ या कोई भी मीट खाने में कोई बुराई नहीं है. ये धर्म की बात नहीं है. ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि मैं 8 साल पहले ही वेजिटेरियन बन गई और योगी बनने का फैसला किया. वह अब भी सिर्फ एक धर्म में विश्वास नहीं रखती. जबकि, उसका भाई मीट खाता है.'

इस साल रिलीज होगी कंगना की 'इमरजेंसी'

राजनीति के साथ-साथ कंगना रनौत फिल्म लाइन में भी एक्टिव हैं. 14 जून को उनकी मूवी 'इमरजेंसी' रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी. पॉलिटिकल मुद्दे पर आधारित ये फिल्म 1975-1977 के टाइम को दिखाएगी, जब देश में आपातकाल की स्थिति थी.

ये भी पढ़ें- Allu Arjun Birthday: शाहरुख खान की इस फिल्म के दीवाने हैं Allu Arjun, बोले- 'तुझे देखा तो ये जाना सनम...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़