नई दिल्ली: kangana Ranaut: खालिस्तान समर्थक संगठन'वारिस पंजाब डे' अमृतपाल सिंह ने अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन के सामने भारी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनके करीबी को जेल से रिहा कर दिया. अजनाला थाने के बाहर जो प्रदर्शन हुआ इस पर अब कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कंगना ने दी प्रतिक्रिया
6 summons, one arrest warrant, ban on my movies in Punjab, physical attack on my car, the price a nationalist pays to keep the nation together. Khalistanis are declared terrorists by if you believe in the constitution, you mustn’t have any doubt about your position on this https://t.co/Gz8M4NOziY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 25, 2023
24 फरवरी को ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा- पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी की थी, मुझे पर कई मामले दर्ज किए गए थे. मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, मेरी कार पर पंजाब में हमला किया.पंजाब में मेरी फिल्मों पर बैन, राष्ट्र को एक रखने के लिए ये कीमत चुकाता है. अगर आप संविधान को मानते हैं तो आपको इस पर अपनी स्थिति के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए.
अमृत पाल से चर्चा करेंगी कंगना
In Maharashtra Pandavas did Rajsu yagya, Arjun himself went uptill China to claim the tax from all kings. Then all kings declared Yudhishthir Samrat of Virat Bharata. Even the world war that happened eventually was called Mahabharata, Amrit Pal mujhse discussion kare (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 25, 2023
कंगना रनौत ने ट्विट किया इसमें लिखा- महाराष्ट्र में पांडवों ने राजसूय यज्ञ किया था, अर्जुन स्वयं सभी राजाओं से कर लेने के लिए चीन तक चले गए थे. तभी सभी राजाओं ने युधिष्ठिक को विराट भरत का सम्राट घोषित कर दिया. यहां तक कि जो महायुद्धा हुआ, उसे महाभारत कहा गया, अमृत पाल मुझसे चर्चा करो.
कंगना ने रखी पहली शर्त
Mahabharata
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 25, 2023
कंगना रनौत ने अपने ट्विट में लिखा- अमृत पाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ चर्चा करने को तैयार है तो वह खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकते हैं. अगर मुझे खालिस्तानियों ने मुझ पर हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं.
इसे भी पढ़ें: जब दिव्या भारती को मद्रास से मुंबई खींच लाई मौत, 11 महीने पहले ही की थी शादी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.