करण जौहर ने दिल्ली सरकार से कर दी ऐसी अपील, लोगों ने लगाई खूब फटकार

करण जौहर अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ ही जाते हैं. इस बार उन्होंने दिल्ली सरकार से कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से उन्हें लोगों से खूब फटकार सुननी पड़ रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 31, 2021, 02:23 PM IST
  • करण जौहर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं
  • करण ने दिल्ली में सिनेमाघर खोलने की अपील की
करण जौहर ने दिल्ली सरकार से कर दी ऐसी अपील, लोगों ने लगाई खूब फटकार

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देशभर में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. लगातार इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं विशेषज्ञों ने दावा किया है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. इन हालातों को देखते हुए सरकार ने कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. वही, दिल्ली सरकार ने 28 दिसंबर से सिनेमाघर भी कर दिए है.

मनीष सिसोदिया संग हुई थी MAI की बैठक

अब थिएटर्स बंद होने पर एक बार फिर से फिल्मों की रिलीज डेट टाली जाने लगी है. इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे में अब बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों का दोबारा संचालन करने की अनुमति मांगी है. बीते गुरुवार, 30 दिसंबर को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) के सदस्यों ने दिल्ली के डिप्टी सीए मनीष सिसोदिया संग बैठक में सिनेमाघरों को खोलने की मांग की थी.

करण ने की अपील

अब करण जौहर ने भी अपने एक ट्वीट के लिए जरिए सिनेमाघर खोलने की अपली की है.

उन्होंने लिखा, 'हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को संचालित करने की अनुमति देने का आग्रह करते हैं. बाकी अन्य सभी जगहों की तुलना में थिएटर्स में सोशल डिस्टेंसिंग की ज्यादा अच्छी व्यवस्था हो सकता है.' अब अपने इस ट्वीट के कारण वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

भड़क पडे़ लोग

करण को खरी-खोटी सुनाते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ताकि आप लोगों की हेल्थ को खतरे में डालकर पैसे कमा सकें? आपकी इंडस्ट्री के ही कुछ लोग हाल ही में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं न...' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन लोगों को सिर्फ पैसे चाहिए और इन्हें किसी से भी कोई लेना-देना नहीं है.' करण का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' पर मचा बवाल, जानिए क्यों भड़के लोग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़