करण जौहर ने जिंदगी में कनेक्शन को लेकर कही बड़ी बात

मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने जिंदगी में कनेक्शन को जरूरी बताया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 21, 2021, 11:14 AM IST
  • करण जौहर ने कनेक्शन को लेकर कही बड़ी बात
  • बिग बॉस ओटीटी को कर रहे हैं होस्ट
करण जौहर ने जिंदगी में कनेक्शन को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों टेलीविजन के विवादास्पद शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इस बार उनके शो का थीम ही कनेक्शन है यानी खेल में शामिल होने वाली सभी कंटेस्टेंट जोड़ी के रूप में खेल रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' की थीम स्टे कनेक्टेड है क्योंकि इस गेम में आपको आगे ले जाने के लिए सही कनेक्शन ढूंढना जरूरी है. लेकिन जब होस्ट करण जौहर से पूछा गया कि वह इस अनूठी थीम के बारे में क्या सोचते हैं तो करण ने कहा कि जीवन में कनेक्शन जरूरी हैं. साथ ही, मुझे दूसरों के जीवन में क्यूपिड की भूमिका निभाना पसंद है. यह सिर्फ इतना है कि मुझे इस बार भुगतान मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-फिल्म 'तेरे नाम' के बाद पूरी तरह बदल गई थी भूमिका की जिंदगी, रातों-रात बनी स्टार.

वाह ऐसा लग रहा है कि होस्टिंग के अलावा और एक मेंटर होने के नाते करण जौहर की और भी योजनाएं हैं. यह देखना बेहद रोमांचक होगा कि अगला जोड़ा कौन होगा.

करण जौहर शो को होस्ट तो कर ही रहे हैं इसके साथ ही उनकी अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अहम किरदार में नजर आएंगे. इनके साथ ही धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी फिल्म में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें-अजय देवगन को यह एक्टर मानते हैं अपना आदर्श.

करण की फिल्म 'शेरशाह' हाल ही में रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. इतना ही नहीं इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में भी इसको गिना जा रहा है. फिल्म में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़