KBC 13: नए सवाल लेकर लौट रहे हैं अमिताभ बच्चन, इस बार शो में दिखेंगे ये बड़े बदलाव

क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' जल्द ही दर्शकों के बीच एक बार फिर से पेश हो रहा है. शो के लिए अभी से फैंस में काफी बेसब्री बनी हुई है. अब शो में हुए कुछ बदलावों की जानकारी भी सामने आ गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 19, 2021, 12:35 PM IST
  • 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में इस बार कई बदलाव दिखेंगे
  • शो के लिए अभी से फैंस के बीच काफी उत्सुकता दिख रही है
KBC 13: नए सवाल लेकर लौट रहे हैं अमिताभ बच्चन, इस बार शो में दिखेंगे ये बड़े बदलाव

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchcan) की मेजबानी वाला सुपरहिट क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) दर्शकों के बीच हाजिर हो रहा है. शो को लेकर अभी से फैंस में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. इस सीजन में शो की थीम 'जवाब आप ही हो' रखी गई है. हाल ही में बिग बी ने टीम के साथ अपने 21 साल पूरे होने का जश्न मनाया है. उनका कहना है कि वह एक बार फिर स्टूडियो में दर्शकों का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

हटाया गया फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट

अब शो में कुछ खास बदलाव भी नजर आने वाले हैं. पिछले सीजन में यह शो कोविड-19 के कारण बिना ऑडियंस के ही शूट किया गया था. हालांकि, अब शो में दर्शकों की वापसी हो रही है. इसके अलावा इस सीजन मे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट हटा दिया गया है. दरअसल, इस बार हॉट सीट पर बैठने के लिए कंटेस्टेंट्स को 3 सामान्य ज्ञान के सवालों का सबसे तेज जवाब देना होगा, इसके बाद ही वह हॉट सीट पर बैठ पाएंगे.

लाइफलाइन्स में भी हुए बदलाव

कोरोना वायरस के कारण जब सीजन 12 को शूट किया गया था, तब इसमें ऑडियंस न होने के कारण 'ऑडियंस पोल' का ऑप्शन हटा दिया गया था. इसकी जगह 'वीडियो अ फ्रेंड' का ऑप्शन रखा गया था. हालांकि, अब 13वें सीजन से इस लाइफलाइन को हटाकर 'ऑडियंस पोल' की वापसी करवा दी गई है. इसके अलावा '50:50', 'फ्लिप द क्वेच्शन' और 'आस्क द एक्सपर्ट' की लाइफलाइन रखी गई है.

शुक्रवार को आएगा ये बदलाव 

पिछले सीजन्स में हम देखते आए हैं कि शो में हर शुक्रवार को 'कर्मवीर एपिसोड' में वास्तविक जीवन के नायकों की कहानी पेश की गई है. अब नए सीजन में शुक्रवार को 'शानदार शुक्रवार' के रूप में मनाया जाएगा.

इस स्पेशल एपिसोड में हर क्षेत्र के सेलिब्रिटी सामाजिकों कार्यों के लिए खेलते दिखेंगे. यही नहीं, 'गेम टाइमर', जिसे ध्यान में रखकर कंटेस्टेंट्स को जल्द जवाब देना पड़ता है, उसका नाम बदलकर 'धुक-धूकी जी' हो गया है.

23 अगस्त से टेलीकास्ट होगा शो

शो का हिस्सा न बन पाने वाले लोग भी अपने घरों में ही बैठकर सोनीलिव ऐप के जरिए गेम को लाइव खेल सकते हैं. शीर्ष स्कोर हासिल करने वाले शख्स को सप्ताह के आखिर में खेल के लिए अमिताभ बच्चन से जुड़ने का भी मौका मिलेगा. बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति 13' 23 अगस्त से सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'Bigg Boss 15' को लेकर आई बड़ी खबर, सलमान के शो से जुड़ी एक्ट्रेस रेखा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़