iPhone 16 Pro price cut: Apple के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 Pro को विजय सेल्स पर भारी छूट मिली है, जिससे iPhone के दीवानों के लिए यह स्मार्टफोन और भी लुभावना हो गया है. सितंबर में ग्लोटाइम इवेंट में लॉन्च किए गए iPhone 16 Pro का स्क्रीन साइज 16 Pro मैक्स से छोटा है, लेकिन बाकी सभी पहलुओं में यह उससे मेल खाता है.
भारत में घटे iPhone 16 Pro के दाम
iPhone 16 Pro को भारत में 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹1,19,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था. हालाँकि, विजय सेल्स पर चल रहे डिस्काउंट के दौरान, फ्लैगशिप डिवाइस की कीमत ₹1,16,300 है. इसके अलावा, HDFC बैंक कार्ड पर ₹4,500 और ICICI और SBI बैंक कार्ड पर ₹4,000 की अतिरिक्त बैंक छूट भी है, जिससे कीमत ₹1,11,800 हो जाती है.
iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच (6.1 इंच से ज़्यादा) का बड़ा सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है और इसमें Apple के किसी भी प्रोडक्ट पर अब तक के सबसे पतले बेजेल दिए गए हैं. प्रो लाइनअप में लेटेस्ट जनरेशन सेरेमिक शील्ड भी है जिसे किसी भी दूसरे स्मार्टफोन पर मिलने वाले ग्लास से 2 गुना ज़्यादा मजबूत बताया जा रहा है.
नए iPhone 16 Pro स्मार्टफोन में लेटेस्ट A18 Pro चिपसेट दिया गया है, जिसे 3-नैनोमीटर प्रोसेस का इस्तेमाल करके बनाया गया है. iPhone 16 Pro मॉडल में 6-कोर CPU और GPU के साथ-साथ 16-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है.
नए iPhone 16 Pro सीरीज में 48MP फ्यूजन कैमरा दिया गया है जो अब Dolby Vision में 4K 120fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जिसे स्मार्टफोन पर सबसे ज़्यादा रेज़ोल्यूशन और फ्रेम रेट का कॉम्बिनेशन कहा जाता है.
इसमें नया 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है जिसका इस्तेमाल वाइड-एंगल और मैक्रो शॉट्स के लिए भी किया जा सकता है. Apple iPhone 16 Pro में 5x टेलीफोटो लेंस भी जोड़ रहा है (iPhone 15 Pro में 3x टेलीफोटो से ऊपर), जो पिछले साल तक प्रो मैक्स वेरिएंट के लिए था.
ये भी पढ़ें- Black Moon 2024: साल खत्म होने से पहले चांद हो जाएगा 'काला', भारत में इतने बजे आकाश कर देगा हैरान!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.