नई दिल्ली: पहले ही दिन से ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी साउथ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)' लगातार 10वें दिन भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काबिज है. यश (Superstar Yash) की यह फिल्म हर दिन जबरदस्त कारोबार कर रही है. खासतौर पर इसे हिन्दी बेल्ट में खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, फिल्म को वीकेंड का काफी फायदा हुआ है.
'केजीएफ चैप्टर 2' ने शनिवार को कमाए इतने करोड़
शनिवार के कलेक्शन में ही 65 प्रतिशत की इजाफा देखने को मिला है. अब फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म के 10वें दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
₹ 300 CR CLUB & ITS MEMBERS...
2014: #PK
2015: #BajrangiBhaijaan
2016: #Sultan
2016: #Dangal
2017: #TigerZindaHai
2018: #Padmaavat
2018: #Sanju
2019: #War
2022: #KGF2
#Baahubali2 [2017] is the ONLY film in ₹ 500 cr Club.#India biz. #Hindi pic.twitter.com/B7NpXPcE8q— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2022
फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 11.56 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं, शनिवार को 18.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर 65 प्रतिशत की ग्रोथ कर ली है.
300 करोड़ रुपये से एक कदम दूर है 'केजीएफ चैप्टर 2'
फिल्म ने अब तक 298.44 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. बता दें कि कलेक्शन सिर्फ भारत में हिन्दी बेल्ट का ही है. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म को रविवार का भी काफी फायदा हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि वीकेंड के लुक कलेक्शन के साथ यह 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी आसानी से पार कर लेगी.
जानिए हर दिन का कारोबार
फिल्म के अब तक के सभी दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो शुरुआत से ही 'केजीएफ चैप्टर 2' का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. पहले दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 53.95 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद कमाई का ग्राफ थोड़ा नीचे तो आया, लेकिन फिल्म लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ती रही.
#KGF2 continues to rule hearts and #BO...
Will score TRIPLE CENTURY today [second Sun; Day 11]
First film to hit ₹ 300 cr since #War [2019]
10th film to swim past ₹ 300 cr mark
[Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 18.25 cr. Total: ₹ 298.44 cr. #India biz. #Hindi pic.twitter.com/3G5Te3Te2D— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2022
दूसरे दिन शुक्रवार- 46.79 करोड़, शनिवार- 42.90 करोड़, रविवार- 50.35 करोड़, सोमवार- 25.57 करोड़, मंगलवार- 19.14 करोड़, बुधवार- 16.35 करोड़, गुरुवार 13.58 करोड़, शुक्रवार- 11.56 करोड़ और शनिवार- 18.25 करोड़ रुपये रहे.
जल्द नहीं थमेगी 'केजीएफ चैप्टर 2' की आंधी
फिल्म अब भी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए तो यही कह सकते हैं कि इसकी रफ्तार इतनी जल्दी कम नहीं होने वाली. सुपरस्टार यश (Superstar Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) पहले ही दिन से दोगुनी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें- Heropanti 2 New Trailer: टाइगर श्रॉफ के दिखे कई अंदाज, जबरदस्त डायलॉग्स ने जीता दिल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.