नई दिल्ली:Kissa-E-Kishore Kumar: किशोर कुमार को गुजरे लगभग 37 साल हो गए हैं. 58 साल की उम्र उनका मुंबई में निधन हुआ था. जितनी शानदार किशोर दा की आवाज थी, उतनी ही रोचक और दिलचस्प उनकी जिंदगी थी. वह अपने मजाकिया अंदाज से हर दिल जीत लेते थे. वहीं कभी-कभी अपनी बातों और हरकतों से लोगों को हैरान कर देते थे.
घर के बाहर लगाया 'किशोर से सावधान' का बोर्ड
आम तौर पर लोग अपने घर के बाहर कुत्ते से सावधान का बोर्ड लगाते हैं, लेकिन एक बार किशोर कुमार ने अपने घर के बाहर खुद ही 'किशोर कुमार से सावधान' का बोर्ड लगा दिया था. एक बार प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एचएस रवैल उन्हें पैसे देने उनके घर पहुंचे थे. पैसे देने के बाद जब वह किशोर कुमार से हाथ मिलाने लगे तो उन्होंने उनका हाथ मुंह में डाला और काट लिया. यह देखकर रवैल काफी डर गए थे, जिसके बाद किशोर बोले-क्या आपने साइनबोर्ड नहीं देखा?
घर में था खोपड़ी और हड्डियां का कलेक्शन
किशोर दा को लाइमलाइट में रहना और मीडिया की अटेंशन पाना जरा भी रास नहीं आता था. वह एकांत में समय बिताना काफी पसंद करते थे. वहीं उन्हें इंटरव्यू देने से भी नफरत थी. लोग उनसे मिलने कम आएं, इसलिए उन्होंने अपने घर के लिविंग रूम में खोपड़ी और हड्डियां लगवा रखी थीं. इतना ही नहीं कमरे में रेड लाइट भी लगी थी. लेकिन क्या आपको पता है खुद किशोर को हॉरर फिल्में देखने से डर लगता था.
आधे पैसे में किया आधा काम
किशोर कुमार बेहद प्रोफेशनल थे. एक बार किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर ने उन्हें आधे ही पैसे दिए थे. कहते हैं कि इस बात से गुस्से में आकर किशोर आधा मेक-अप करके ही शूटिंग सेट पर आ धमके थे. जब डायरेक्टर ने उनसे पूरा मेक-अप करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि 'आधा पैसा, आधा काम... पूरा पैसा, पूरा काम.'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 Promo: इस बार कंटेस्टेंट के लिए मुश्किल होगा गेम, मैजिक लेकर आ रहे अनिल कपूर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप