नई दिल्ली: एक बार फिर से सिनेमाघरों की चमक लौटने को तैयार है, कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए देशभर में इसे खोल दिया गया है. जिसके बाद से फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा कर रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड इंडस्ट्री एक के बाद एक फिल्में रिलीज करने जा रही है.
THE BIGGG CLASH... #Telugu industry is all set to witness a storm at the #BO on #Sankranthi 2022...
#SarkaruVaariPaata [#MaheshBabu] versus
#PawanKalyan - #RanaDaggubati starrer [not titled yet] versus
#RadheShyam [#Prabhas; PAN-#India film].
Interesting times indeed! pic.twitter.com/NPDmlEEXla— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2021
हाल ही में प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधेश्याम की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है, फिल्म 14 जनवरी, 2022 को मकर संक्राति के मौके पर रिलीज की जाएगी. प्रभास के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. वहीं इस फिल्म को टक्कर देने के लिए और तीन बड़े स्टार की फिल्मों की घोषणा कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-अशोक कुमार, जूही चावला और सलमान खान से है कियारा आडवाणी का खास संबंध.
प्रभास को टक्कर देंगे पवन कल्याण और महेश बाबू
बता दें कि फिल्म राधेश्याम के साथ ही पवण कल्याण, महेश बाबू और राणा दग्गुबाती की भी फिल्में 2022 मकर संक्रांति पर रिलीज होंगी. इनमें महेश बाबू की 'सरकारु वारी पाटा', पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की एक फिल्म शामिल है. इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फैंस के साथ साझा की है.
ये भी पढ़ें-विद्या बालन ने की अपने किरदारों पर खुलकर बात, निजी जिंदगी में भी होती हैं प्रभावित.
वहीं प्रभास की फिल्म कई भाषाओं में पूरे देश और विदेश में रिलीज की जाएगी तो महेश बाबू और पवन कल्याण की फिल्म क्षेत्रीय स्तर पर रिलीज की जाएगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.