नई दिल्ली: Maidaan Twitter Review: बॉक्स ऑफिस के मैदान अपनी एंट्री कर चुकी हैं. एक्टर की फिल्म मैदान थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म कोल लेकर दर्शकों ने अपना रिएक्शन भी शेयर कर दिया है. तो आइए जानते हैं ऑडियंस पर फिल्म का कैसा प्रभाव रहा.
दर्शकों को कैसी लगी अजय देवगन की 'मैदान'?
अजय देवगन की फिल्म की कहानी असल घटना से प्रेरित है, जो एक फुटबॉल कोच के 'मैदान' में संघर्ष को दिखाती है. 'सिंघम' अजय देवगन ने इस किरदार के साथ कितना न्याय किया है, दर्शकों ने इस पर अपनी राय दी. अजय देवगन ये जानकर जरूर खुश होंगे कि 'शैतान' के बाद 'मैदान' भी जमकर दर्शकों की तारीफ पा रही है.
'अजय देवगन का शानदार परफॉर्मेंस'
एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, 'इंडियन फुटबॉल के इतिहास पर ये एक बेहद ही शानदार फिल्म है. दर्शक इसे चीयर कर रहे हैं, क्लाइमेक्स पर तालियां बज रही हैं. स्मोकिंग हेल्थ के लिए जरूर हानिकारक है, लेकिन अजय देवगन की परफॉर्मेंस के आगे ये सब कुछ नहीं है. इस शानदार जर्नी को आप मिस नहीं कर सकते.'
अन्य यूजर ने लिखा, 'यह स्पोर्ट्स ड्रामा शुरू से अंत तक बांधे रखता है, वास्तविक जीवन की यात्रा को सिनेमाई चमक के साथ सहजता से जोड़ा गया है. अजय देवगन के शानदार प्रदर्शन और एक मनोरंजक कहानी के साथ मैदान उन लोगों के जुनून का सम्मान करता है, जिन्होंने सच्ची कहानी को जिया है.'
Maidaan: An enthralling sports biography
While the first half sets a solid foundation, it's the second half that truly shines.. Ajay Devgan is so good
Every aspect radiates brilliance, with the final 45 minutes being particularly exceptional.
Rating: 4/5 Must Watch pic.twitter.com/xFAdUeOxgN
— Swathiiii (@Swathi_Prasad96) April 11, 2024
This sports drama captivates from start to finish,seamlessly blending the real life journey with cinematic brilliance. With #AjayDevgn s stellar performances &a gripping narrative,#Maidaan honors the resilience &passion of those who lived the true story. pic.twitter.com/T4qaz5sLGv
— SJ.. (@SACHINSJ34_) April 5, 2024
Ajay devgan is on top form!! #Maidaan is TOP NOTCH #MaidaanReview pic.twitter.com/23RIS4sulO
— KP(@Pavan18_) April 10, 2024
#MaidaanReview
This type of films are made in an era such an engaging, inspiring film
Hats off #AjayDevgn @ajaydevgn#Maidaan is the best film ever produced in sports, based on the true event genre in the country#PriyamaniRaj @raogajraj @BoneyKapoor @ZeeStudios_ pic.twitter.com/cx6C6GZNpd— Abhijeet Bhardwaj (@iamsrkian_AB) April 8, 2024
सैयद अब्दुल रहीम की कहानी है 'मैदान'
अमित शर्मा द्वारा निर्देशित 'मैदान' में मुख्य भूमिका निभा रहे अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अजय देवगन कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने भारतीय फुटबॉल को इतिहास में जगह दिलवाई. यह एक ऐसे खेल की दिलचस्प कहानी है, जो देश की चेतना से लगभग गायब हो गया.
ये भी पढ़ें- Akshay kumar के प्रोडक्शन हाउस पर लगे गंभीर आरोप, मुंबई पुलिस कर रही मामले की जांच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप