नई दिल्ली: मशहूर तमिल एक्टर मनोबला (Manobala) का निधन हो गया है. वह 69 वर्ष के थे. अब एक्टर के निधन से पूरा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. कई हस्तियां यकीन ही नहीं कर पा रही हैं कि एक्टर अब हमारे बीच नहीं रहें.
2 सप्ताह से बीमार थे मनोबला
खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि एक्टर पिछले 2 सप्ताह से लीवर संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे. मनोबला का इलाज उनके चेन्नई स्थित घर पर ही चल रहा था, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी एक्टर को बचाया नहीं जा सका. चेन्नई के सालिग्रामम में एलवी प्रसाद रोड स्थित उनके आवास पर ही मनोबला का निधन हो गया. बता दें कि एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी उषा और बेटा हरीश हैं.
पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
अब मनोबला के निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म करते हुए ट्वीट किया है. पूरी इंडस्ट्री के लिए मनोबला का निधन एक हैरान करने वाली खबर है.
1979 में शुरू हुआ था मनोबला का करियर
गौरतलब है कि मनोबला ने 1979 में भारतीराजा की फिल्म 'पुथिया वरपुगल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 1982 में ‘अगया गंगई’ के साथ अपना निर्देशन करियर शुरू किया. मनोबला 25 फिल्मों के लिए डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्हें आखिरी बार काजल अग्रवाल की फिल्म 'घोस्टी' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Kanguva: रिलीज से पहले ही सूर्या की फिल्म ने किया करोड़ों का कारोबार, इस OTT प्लेटफॉर्म ने खेला दांव!