नई दिल्ली: Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब तक कई नाम बाहर आ चुके हैं. इसी बीच इस केस से जुड़ा नया नाम सामने आया है. यह नाम फिल्ममेकर करीम मोरानी का है. करीम मोरानी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामल में ईडी ने समन भेजा है. करीम मोरानी इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं.
कौन हैं करीम मोरानी
करीम मोरानी जाने माने इंडियन फिल्म मेकर हैं. उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस से लेकर रा वन जैसी फिल्म बनाई हैं. मोरानी फिल्म प्रोडक्शन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के ऑनर भी है. बता दें कि मोरानी अपने करियर में कई बार विवादों में रहे चुके हैं. 2 जी स्पेक्ट्रम केस में उनका नाम आया था. वहीं फिल्म मेकर 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के निशाने पर हैं.
जेल में सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. इस मामले में जैकलीन समेत नोरा फतेही से कई बार पूछताछ हो चुकी है. 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पहले वह तिहाड़ जेल में बंद थे.
नोरा और जैकलीन से हो चुकी है पूछताछ
200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन और नोरा फतेही से कई बार पूछताछ हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैकलीन सुकेश चंद्रशेखर के प्यार में थी. दोनों ने शादी करने का भी प्लान बनाया था. वहीं नोरा फतेही से भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: YRKKH Upcoming Twist: अक्षरा और अभिमन्यु को एक साथ देख भड़केगी मंजरी, शो में आएगा ट्विस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.