नई दिल्ली: जी5 की अपकमिंग वेब सीरीज 'मुखबिर द स्टोरी ऑफ द स्पाई' का ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शक सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 8 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज 11 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी. 'मुखबिर' का ट्रेलर थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. इस जासूस थ्रीलर सीरीज में पाकिस्तान में भारत के एक एजेंट की कहानी देखने को मिलेगी. इसमें 60 के दशक में भारत द्वारा पाकिस्तान की साजिश को नाकामयाब करने की कहानी दिखाई गई है.
'मुखबिर' का ट्रेलर रिलीज
ये सीरीज पाकिस्तान में भारत के एक गुप्त एजेंट की कहानी है, जो देश बचाने और दुश्मन मुल्क द्वारा शुरू किए गए युद्ध को अपने पक्ष में करने के लिए काम करता है.
ट्रेलर की शुरुआत होती है पाकिस्तान की हो रही एक बैठक से, जिसमें घुसबैठ और युद्ध की तैयारियां हो रही होती हैं. इसके बाद एक गुप्त एजेंड को मिशन पर भेजा जाता है, जो भारत को पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में काफी मदद करता है.
जानिए क्या है कहानी
ट्रेलर को जी5 ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है. 'मुखबिर- द स्टोरी ऑफ द स्पाई' में प्रकाश राज काउंटर सर्विलांस एजेंसी ऑफ इंडिया के उप निदेशक की भूमिका में नजर आने वाले है, जो अपने सबसे भरोसेमंद कमरान को पाकिस्तान मिशन पूरा करने भेजते हैं.
11 नवंबर को जी5 पर रिलीज होगी सीरीज
सीरीज में उनके अलावा आदिल हुसैन, हर्ष छाया, जैन खान दुर्रानी, जोया अफरोज जैसे कलाकार भी शामिल हैं. विक्टर टैंगो एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज का निर्देशन शिवम नायर और जयप्रदा देसाई ने साथ मिलकर किया है. ये वेब सीरीज 11 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. फैंस बेसब्री से सीरीज का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: विराट के सामने आया सवि का सच, पाखी की जिंदगी में फिर तूफान ने दी दस्तक