Birthday special: इन 6 फिल्मों ने रेखा को बनाया सुपरस्टार, बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में हो गई थीं शुमार

Birthday special: 10 अक्टूबर को सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha)अपने जीवन का 68वां वसंत मनाएंगी. उन्होंने अपने सुनहरे फिल्मी करियर में कई शानदार किरदार निभाकर दर्शकों का प्यार पाया है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Oct 10, 2022, 08:48 AM IST
  • 'सिलसिला' में अमिताभ के साथ आई थीं नजर
  • 'उमराव जान' ने पलट दिए थे किस्मत के सितारे
Birthday special: इन 6 फिल्मों ने रेखा को बनाया सुपरस्टार, बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में हो गई थीं शुमार

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा अभिनय जगत का एक ऐसा नाम है, जिनकी खूबसूरती और अभिनय का हर कोई दीवाना है. रेखा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को मद्रास में हुआ था. उनके पिता जेमिनी गणेशन तमिल फिल्मों के जाने-माने अभिनेता थे. वहीं मां पुष्पावल्ली भी अभिनेत्री थीं. बॉलीवुड में अपनी नजाकत और अभिनय के लिए मशहूर रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है. रेखा ने कई फिल्मों में काम किया है, पर इन कुछ खास फिल्मों ने रेखा को बॉलीवुड की मल्लिका बना दिया.

सावन भादों

रेखा ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इससे पहले वह तमिल फिल्मों में काम कर चुकी थीं.

जब रेखा ने इस फिल्म को साइन किया था तब उन्हें हिंदी बोलनी और पढ़नी नहीं आती थी, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह हिंदी बोलना और समझना सीख गयी थीं. सावन भादों में उनकों काफी पसंद किया गया था.

दो अनजाने

अमिताभ और रेखा ने 'दो अनजाने' फिल्म में भी साथ काम किया था. इस फिल्म में रेखा ने एक लालची पत्नी का किरदार निभाया था.

इसमें रेखा ने बहुत ही दमदार अभिनय किया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

उमराव जान

रेखा को फिल्म ‘उमराव जान’ से जो शोहरत मिली वह आज भी कायम है. लोग आज भी उन्हें उमराव जान की नजर से देखते हैं.

इस फिल्म में उनके डायलॉग, एक्सप्रेशन और डांस के मूव्स खूब फेमस हुए थे. फिल्म में रेखा ने वेश्या का किरदार निभाया था. 

मुकद्दर का सिकंदर

फिल्म में रेखा के किरदार का नाम जोहराबाई था, जो एक वेश्या थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट अमिताभ बच्चन थे. यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी.

फिल्म में रेखा और अमिताभ के साथ कई और सितारों ने काम किया था. इस फिल्म के लिए रेखा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला था.

खूबसूरत

खूबसूरत फिल्म में रेखा ने मंजू दयाल का किरदार निभाया था. यह फिल्म उनके करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है.

इस फिल्म के लिए भी उन्हें बाद में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. फिल्म के रीमेक में सोनम कपूर ने रेखा का किरदार निभाया था.

सिलसिला

यश चोपड़ा की इस रोमांटिक फिल्म में रेखा के साथ आमिताभ बच्चन और जया बच्चन नजर आई थीं. इस फिल्म के दौरान रेखा और अमिताभ के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.

उनके अफेयर की चर्चा उस समय खूब हुई थी. हालांकि इस फिल्म के बाद दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया.

ये भी पढे़ं- 'कांतारा' की सफलता के बीच मेकर्स का दर्शकों को तोहफा, किया अगली फिल्म 'धूमम' का ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़