एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन, कोरोना की वजह से बॉलीवुड ने खोया एक और सितारा

टीवी और फिल्मों के जाना- माना चेहरा रह चुके एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. कंवरपाल कोरोना वायरस से जूझ रहे थे. महज 52 साल की उम्र में बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया. एक्टर के निधन के बाद से बॉलीवुड में शोक का माहौल है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 1, 2021, 11:46 AM IST
  • 52 साल की उम्र में कोरोना ने ली जान
  • कई हिट फिल्मों में एक्टर आ चुके हैं नजर
एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन, कोरोना की वजह से बॉलीवुड ने खोया एक और सितारा

मुंबई: टीवी और फिल्मों के जाना- माना चेहरा रह चुके एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. कंवरपाल कोरोना वायरस से जूझ रहे थे.

महज 52 साल की उम्र में बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया. एक्टर के निधन के बाद से बॉलीवुड में शोक का माहौल है. कोरोना महामारी की वजह से लगातार हर रोज हजारों की संख्या में लोगों की जान जा रही है.

ये भी पढ़ें-बड़े पर्दे के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर Kangana Ranaut करने जा रही हैं डेब्यू.

अशोक पंडित ने दी जानकारी
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर एक्टर बिक्रजीत के निधन की जानकारी देते हुए शोक व्यक्त किया. फिल्म मेकर ने लिखा कि मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनका निधन कोविड की वजह से हुआ.

सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कंवरपाल ने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया है. उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदना.

ये भी पढ़ें-मिथुन चक्रवर्ती से शादी के लिए योगिता ने नहीं की थी समाज की परवाह, फिर मिला था धोखा.

कई फिल्मों में किया काम

बिक्रमजीत कंवरपाल साल 2003 में इंडियन आर्मी से रिटायर हुए थे जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर की ओर रुख किया. यूं तो बिक्रमजीत ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर कई सीरियल व फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें मुख्य तौर से फिल्म पेज 3, रॉकेट सिंह, आरक्षण, मर्डर 2 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़