Video: जब प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड को बताया था अनसेफ प्लेस, बोलीं- 'लड़के-लड़कियों के लिए सुरक्षित जगह नहीं'

Preity Zinta: 90 के दशक  एटैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इस बीच उनका एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड पर निशाना साधती नजर आ रही हैं.

Written by - Anu Singh | Last Updated : Apr 19, 2024, 06:38 PM IST
    • प्रीति जिंटा ने बताया बॉलीवुड का सच
    • किरदारों के लिए कुछ भी करते हैं लोग.
Video: जब प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड को बताया था अनसेफ प्लेस, बोलीं- 'लड़के-लड़कियों के लिए सुरक्षित जगह नहीं'

नई दिल्ली: Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' से की थी. अपनी पहली ही फिल्म से प्रीति जिंटा बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों में बस गई थीं. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस बॉबी देओल के साथ फिल्म 'सोल्जर' में नजर आईं थीं. इन फिल्मों के बाद से दर्शक एक्ट्रेस की एक्टिंग के दिवाने हो गए थे. अपने 26 साल के करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया, जिनको बेहद पसंद किया गया. 

लड़के-लड़कियों के लिए इंडस्ट्री सुरक्षित नहीं?

एक्ट्रेस आज के समय में भले फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव न हो पर उनकी लोकप्रियता पर जरा भी असर नहीं पड़ा है. एक्ट्रेस किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए बताया कि क्यों लड़के और लड़कियों के लिए बॉलीवुड सुरक्षित जगह नहीं है? प्रीति जिंटा ने खुलासा किया था कि बिना किसी बैकग्राउंड के बॉलीवुड में अपना करियर बनाने वाली प्रीति जिंटा ने एक बार बताया था कि इंडस्ट्री उन लड़के-लड़कियों के लिए सुरक्षित जगह नहीं है, जिनके पास कोई बैकग्राउंड नहीं है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ᴀʀʏᴀɴ ☄ (@triggered_shortss)

प्रीति जिंटा ने बताया बॉलीवुड का सच

'वीर जारा' एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हमेशा से अपने साफ व्यवहार और बिना फिल्टर वाले बयानों को लिए पहचानी जाती हैं. उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक्ट्रेस ने खुलकर बात की और बताया कि कैसे बॉलीवुड में लोग किरदारों के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. अपने पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, 'बॉलीवुड उन लड़कियों या लड़कों के लिए सुरक्षित जगह नहीं है, जिनके पास कोई बैकग्राउंड नहीं है. ये फिल्मी बैकग्राउंड के बारे में नहीं है, ये किसी भी बैकग्राउंड के बारे में है'. 

किरदारों के लिए कुछ भी करते हैं लोग

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा, 'क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो फिल्मों में काम करने या अपने किरदार के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. तो फिर, अगर मैं सड़क के बीच में जाकर खड़ी हो जाऊं और कहूं,आ बैल मुझे मार या कोई कार मुझे कुचल देगी'. प्रीति जिंटा ने जीन गुडइनफ के साथ शादी के बाद इंडस्ट्री से ब्रेक ले किया है. साथ ही एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों में किंग्स XII पंजाब की मालिक बनकर अपना ध्यान आईपीएल पर केंद्रित कर रही हैं. प्रीति के सरोगेसी से दो जुड़वां बच्चे हैं. 

ये भी पढ़ें- Salman Khan: 5 दिन पहले घर पर हुई घर पर फायरिंग, अब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए एक्टर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़