जानें कैसे राजकुमार हिरानी ने बदली हिंदी सिनेमा की तस्वीर, कॉमेडी के साथ उठाए अहम मुद्दे

Rajkumar Hirani Birthday Special: सिनेमा न केवल लोगों का मनोरंजन बल्कि समाज की हकीकत से भी लोगों को रूबरू कराता है. आज हम इस लेख में राजकुमार हिरानी के बारे में बात करेंगे. जिन्होंने हंसाते-हंसाते लोगों को गहरी बात सिखा दी है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 19, 2022, 09:29 PM IST
  • राजकुमार हिरानी हैं सबसे बेस्ट फिल्म डायरेक्टर
  • राजकुमार ने अपने करियर में नहीं दी फ्लॉप फिल्म
जानें कैसे राजकुमार हिरानी ने बदली हिंदी सिनेमा की तस्वीर, कॉमेडी के साथ उठाए अहम मुद्दे

नई दिल्ली: Rajkumar Hirani Birthday Special: सिनेमा को समाज का आईना माना जाता है. सिनेमा न केवल लोगों का मनोरंजन बल्कि समाज की हकीकत से भी लोगों को रूबरू कराता है. हिंदी सिनेमा में ऐसे कई डायरेक्टर हैं जिन्होंने सीरियस मुद्दों पर फिल्म बनाकर समाज में बदलाव करने की कोशिश की हैं. आज हम इस लेख में उस डायरेक्टर के बारे में बताएंगे जिन्होंने लोगों को हंसाते-हंसाते गहरी बात सिखा दी है. 

जी हां हम आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे जीनियस फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के बारे में बात करेंगे. वह बॉलीवुड में उन डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने अब तक अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. कॉमेडी अंदाज में उन्होंने कई बड़े मुद्दे को पर्दे पर दिखाया है. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं कि कैसे उन्होंने अपनी फिल्मों से समाज में बदलाव लाने की कोशिश की है. 

सोशल कॉमेडी ड्रामा के हैं उस्ताद 
राजकुमार हिरानी फिल्म इंडस्ट्री में सोशल कॉमेडी ड्रामा बनाने के उस्ताद माने जाते हैं. उनकी फिल्में लोगों का मनोरंजन तो करती ही हैं, साथ ही सामजिक संदेश भी देती नजर आती हैं.  मुन्नाभाई से लेकर 3 इडियट्स फिल्म के जरिए उन्होंने कई गहरे विषय से लोगों को रूबरू कराया है. 

एजुकेशन सिस्टम पर उठाया सवाल
किसी भी समाज के विकास के लिए एजुकेशन बहुत ही जरूरी होता है. आज के समय में भारतीय स्टूडेंस पर पढ़ाई का काफी दवाब है ऐसे में राजकुमार हिरानी ने फिल्म 3 इडियट्स के माध्यम से हंसते-हंसाते हुए समाज को दिल छू लेने वाला मैसेज दिया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय स्टूडेंस के ऊपर पढ़ाई का प्रेशर है. 

धर्म से फैली कुरीतियों पर किया जागरूक 
राज कुमार हिरानी ने '3 इडियट्स' फिल्म के बाद फिल्म पीके से एकदम हटके कहानी से पर्दे पर नजर आए थे. उन्होंने इस कॉमेडी फिल्म के माध्यम से भगवान और धर्म के नाम पर फैली कुरीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया था. फिल्म रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई थी फिल्म उस साल की सबसे हिट फिल्म रही है. 

इसे भी पढ़ें: YRKKH Upcoming Twist: अक्षरा नहीं बन पाएगी कभी भी मां, अब क्या करेगा अभिमन्यु? 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़