Brahmastra Tamil Collection: तमिल में चला रणबीर-आलिया का जादू, 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे दिन के कलेक्शन में आया उछाल

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) हिंदी के साथ-साथ तमिल बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. फिल्म का तमिल कलेक्शन का आंकड़ा शानदार है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2022, 12:13 PM IST
  • तमिल में 'ब्रह्मास्त्र' ने जीता दिल
  • करोड़ों की कमाई कर रही फिल्म
Brahmastra Tamil Collection: तमिल में चला रणबीर-आलिया का जादू, 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे दिन के कलेक्शन में आया उछाल

नई दिल्ली: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ( Ranbir kapoor Alia bhatt) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) तमिल बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. इस खबर को सुनकर अयान मुखर्जी और करण जौहर ने राहत की सांस ली है. इस फिल्म को बनाने में उयान को 4 साल का लंबा वक्त लगा है. बायकॉट ट्रेंड के बीच फिल्म रिलीज को लेकर हर किसी को काफी टेंशन थी. वहीं हाल में बॉलीवुड फिल्मों का हाल देखकर भी फिल्ममेकर के हाथ पांव फूले हुए थे. फिलहाल फिल्म हर जगह अच्छा परफोर्म कर रही है. तमिल कलेक्श सुनकर मेकर्स का चेहरा खिल गया है.

ऐसा रहा कलेक्शन

तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ से लेकर हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई मेगा बजट 'ब्रह्मास्त्र' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने तमिल में 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन तमिल भाषा में फिल्म के कलेक्शन में 50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन देशभर में 36 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, दूसरे दिन इस फिल्म ने लगभग 41.50 करोड़ की कमाई कर ली है. 

इतनी स्क्रीन पर हुई रिलीज

देश की बात करें तो ब्रह्मास्त्र को कुल 5019 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं विदेशों में ये फिल्म 3894 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय लीड रोल में नजर आए हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt(@aliaabhatt)

फिल्म में शाहरुख खान के दमदार कैमियो ने फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू रिए हैं.

बायकॉट का नहीं पड़ा असर

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में जी-जान लगा दिया था. आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी के दौरान भी एक भी दिन इवेंट्स में जाती नजर आईं. वहीं फिल्म के कलेक्शन पर बायकॉट का भी असर नहीं पड़ा है. बहिष्कार का राग अलाप रहे लोगों के मुंह पर फिल्म के कलेक्शन ने जोरदार तमाचा मारा है.

ये भी पढ़ें- OMG: जेल से रिहा हुए KRK, बोले- 'मैं अपना बदला लेने के लिए लौट आया हूं'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़