क्या अप्रैल में शादी के बंधन में बंध जाएंगे आलिया और रणबीर? फैंस को जल्द मिल सकती है गुड न्यूज

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से खबरें थी कि आलिया-रणबीर इसी साल अप्रैल के महीने में सात फेरे ले सकते हैं. इसी बीच दोनों की शादी को एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 28, 2022, 04:47 PM IST
  • आलिया-रणबीर अप्रैल में लेंगे सात फेरे?
  • फैंस को जल्द गुड न्यूज मिल सकती है
क्या अप्रैल में शादी के बंधन में बंध जाएंगे आलिया और रणबीर? फैंस को जल्द मिल सकती है गुड न्यूज

नई दिल्ली: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं. आलिया-रणबीर काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से खबरें थी कि आलिया-रणबीर इसी साल अप्रैल के महीने में सात फेरे ले लेंगे. 

जल्द शादी कर सकते हैं आलिया-रणबीर

अब ऐसा लग रहा है कि इस लवबर्ड्स के फैंस को जल्द ही गुड न्यूज मिल सकती है. ऐसे में दोनों की शादी को एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये जोड़ी अगले महीने यानी अप्रैल 2022 में शादी कर सकते हैं.

हालांकि, अब तक दोनों के परिवार ने इस पर कोई पुष्टि नहीं की है. अब रणबीर की चाची रीमा जैन ने दोनों की शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं.

अभिनेता की चाची ने किया ये खुलासा 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर की चाची ने कहा कि, 'मुझे अभी तक दोनों की शादी के बारे में कुछ भी नहीं पता है. आलिया-रणबीर जल्द शादी करेंगे, लेकिन कब.. ये मैं नहीं जानती. वो दोनों फैसला करेंगे और आप सभी को पता चल जाएगा.'

रणबीर और आलिया की शादी की अफवाह पर रीमा ने कहा कि, 'ऐसा कुछ भी नहीं है. हम लोगों ने अभी तक कुछ भी तैयारियां नहीं की है, तो शादी कैसे कर सकते हैं.' खैर, अगर अब दोनों की शादी को लेकर कोई भी खबर सामने आती है तो हमें कोई आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि दोनों की शादी को लेकर काफी बज बना हुआ है. 

फैंस को मिलेगी गुड न्यूज

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले नीतू कपूर को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा​के स्टोर पर देखा गया था और यहां तक कि मनीष को उनके घर पर स्पॉट किया गया है. आलिया और रणबीर काफी समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों जोधपुर में शादी करने की योजना बना रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- RRR Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिर पर 'RRR' की आंधी, तीसरे दिन किया इतना कारोबार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़