बॉक्स ऑफिस पर और खराब हुआ बॉलीवुड का प्रदर्शन! रिपोर्ट में सामने आई इसकी वजह

Flop Movies: पिछले काफी समय से बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हो रही है. बड़ी बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. ऐसे में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बॉलीवुड फिल्में आखिर फ्लॉप क्यों हो रही है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 2, 2022, 11:57 PM IST
  • बॉलीवुड फिल्में क्यों हो रही है फ्लॉप?
  • फिल्मों के फ्लॉप होने का क्या कारण?
बॉक्स ऑफिस पर और खराब हुआ बॉलीवुड का प्रदर्शन! रिपोर्ट में सामने आई इसकी वजह

नई दिल्ली: Flop Movies: एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक शोध नोट में कहा है कि पिछले दो महीनों में बॉलीवुड बॉक्स आफिस पर प्रदर्शन और खराब हुआ है. इसमें कहा गया है कि खराब कंटेंट प्रदर्शन को आलोचकों की समीक्षाओं और सोशल मीडिया के प्रभाव से काफी हद तक रेखांकित किया गया है.

फ्लॉप फिल्मों का कारण
रिपोर्ट में कहा गया है, "हम मानते हैं कि कंटेंट की गुणवत्ता ने स्टार पावर को पीछे छोड़ दिया है जो हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों का फ्लॉप होना इस बात को स्पष्ट करता है. दूसरी ओर, क्षेत्रीय और हॉलीवुड फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, आंशिक रूप से कमजोर बॉलीवुड प्रदर्शन को आफसेट करती हैं."

कमजोर कंटेंट है एक कारण
एक सफल क्यू1एफवाई23 के बाद, कुल मिलाकर बॉक्स-आफिस संग्रह सार्थक रूप से कम हो गया है, कमजोर कंटेंट के कारण मेगा-बजट फिल्मों ने क्यू1एफवाई23 में खराब प्रदर्शन किया है. जहां तक कंटेंट की बात है तो बॉलीवुड ने जहां अतीत में एक गर्त देखा है, वहीं इस बार फिर से फिल्म-कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है. आगे भी, जबकि फिल्म पाइपलाइन स्वस्थ दिखती है, दर्शकों की स्वीकृति महत्वपूर्ण है.

 कंटेंट का खराब प्रदर्शन 
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर बॉलीवुड कंटेंट का प्रदर्शन खराब रहता है, तो इससे कमाई में और कटौती होगी और साथ ही पीवीआर और आईनॉक्स के लिए डी-रेटिंग भी होगी.पिछले दो वर्षों में सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई अधिकांश बॉलीवुड फिल्मों को मिश्रित-से-नकारात्मक समीक्षा मिली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट रूप से औसत दर्जे के कंटेंट की ओर इशारा करता है, न कि उपभोक्ताओं को सिनेमाघरों में लौटने के लिए.

इसे भी पढ़ेंः एक्ट्रेस रसिका दुग्गल का बड़ा खुलासा, 'मिजार्पुर 3' को लेकर बयां की अपनी खुशी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़