Rohit Shetty: वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी को लगी गंभीर चोट, सर्जरी के बाद लौटे घर

Rohit Shetty: बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान चोट लग गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में सर्जरी के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 7, 2023, 05:26 PM IST
  • शूटिंग के दौरान घायल हुए रोहित शेट्टी
  • अस्पताल में भर्ती हुए डायरेक्टर
Rohit Shetty: वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी को लगी गंभीर चोट, सर्जरी के बाद लौटे घर

नई दिल्ली: Rohit Shetty: बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैदराबाद में वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान डायरेक्टर के हाथ में चोट लग गई. उन्हें कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में डायरेक्टर की सर्जरी की गई है. 

रोहित शेट्टी को लगी चोट 

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कार चेज सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी को चोट लग गई. प्रोडक्शन टीम उन्हें तुरंत कामिनेनी अस्पताल ले गई. अस्पताल में उनकी माइनर सर्जरी किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म शूटिंग के दौरान एक बड़ा सेट तैयार किया गया है.

सर्जरी के बाद लौटे घर 

रोहित शेट्टी को चोट आई थी. उनकी मामुली सर्जरी के बाद उन्हें छूट्टी मिल गई हैं. वह अपने घर आ गए हैं. बता दें कि रोहित शेट्टी के साथ कई लोगों को चोट आई है. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी चोट लगी है. 

कॉप ड्रामा शो है इंडियन पुलिस फोर्स 
साल 2022 में रोहित शेट्टी ने अपने इंडियन पुलिस फोर्स की घोषणा की थी. बता दें कि इंडियन पुलिस फोर्स एक कॉप ड्रामा शो है. इस शो की कहानी में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ऑफिसर एसपी कबीर मलिक के ईद-गिर्द है. इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में है. 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने टीना दत्ता के कैरेक्टर पर किया था सवाल, एक्ट्रेस की टीम ने ओपन लेटर लिखकर लगाई फटकार 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़