नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant SIngh Rajput) 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. उनके निधन से जहां एक ओर सभी फैंस हैरान थे, वहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी. आज भी सुशांत की यादें लोगों के जहन में ताजा है. सुशांत निधन से पहले कई फिल्मों पर काम कर रहे ते, जो उनके जाने के बाद बीच में ही अटक गई है.
सुशांत और रिया के साथ फिल्म बनाना चाहते थे रूमी
हालांकि, अब खबर आई है कि फिल्मकार रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) उन्हें लेकर जो फिल्म बनाने वाले थे, उसे उन्होंने अब एक बार फिर से शुरू कर दिया है. दरअसल, रूमी सुशांत और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे. इस बारे में अभिनेता से जरूरी बातें भी हो चुकी थीं, लेकिन इससे पहले कि फिल्म पर काम शुरू होता सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर ने बर्थडे पर पापा शक्ति कपूर से मांगा अनोखा गिफ्ट
रिया के साथ ही ये फिल्म पूरी करेंगे रूमी
रूमी अब अपनी इस फिल्म को रिया चक्रवर्ती के साथ ही बनाना चाहते हैं, लेकिन फिल्म में सुशांत वाला किरदार अब किसी और अभिनेता को सौंपा जाएगा. बता दें कि सुशांत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. हालांकि, अब वह जमानत पर जेल से बाहर हैं.
रिया पर लगे थे गंभीर आरोप
इस केस में रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद बहुत की तमाम हस्तियों सहित रूमी जाफरी ने भी रिया का सपोर्ट किया था.
अब अभिनेत्री के साथ फिल्म करने को लेकर रूमी का कहना है कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी जमानत के बाद फिल्में की हैं, तो अब रिया क्यों नहीं कर सकतीं ऐसा?
चेहरे में दिखेंगी रिया
रूमी ने कहा कि इस दौरान रिया और उनके परिवार ने बहुत कुछ झेला है. गौरतलब है कि रिया जल्द ही रूमी जाफरी की आगामी फिल्म 'चेहरे' (Chehre) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) जैसी सितारे भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
लव स्टोरी बनाएंगे रूमी
अब रूमी अपनी एक और फिल्म के लिए रिया को साइन करना चाहते हैं. बता दें कि रूमी जाफरी रिया और सुशांत के साथ एक लव स्टोरी बनाना चाहते थे, जिसे वह लंदन में शूट करने वाले थे. हालांकि, लॉकडाउन के कारण फिल्म पर काम रुक गया और इससे पहले ही लॉकडाउन खत्म होता, सुशांत ने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली.
ये भी पढ़ें- तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और विकास बहल के घर Income Tax विभाग का छापा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.