कभी शाहरुख खान के पिता को ऑफर हुई थी 'मुगल-ए-आजम', इस कारण ठुकरा दी थी फिल्म

शाहरुख खान के अभिनय में बेशक एक्टिंग के लिए उनका जुनून नजर आता है, लेकिन उनके पिता इस मामले में उनसे विपरीत थे. कहते हैं कि उन्होंने 'मुगल-ए-आजम' जैसी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 10, 2021, 10:58 AM IST
  • सुपरस्टार शाहरुख खान के पिता को ऑफर हुई थी 'मुगल-ए-आजम'
  • दिलीप कुमार ने के. आसिफ और ताज मोहम्मद की मुलाकात करवाई
कभी शाहरुख खान के पिता को ऑफर हुई थी 'मुगल-ए-आजम', इस कारण ठुकरा दी थी फिल्म

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने केवल अपने दम पर इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि एक बार शाहरुख के पिता को भी इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मुगल-ए-आजम' का ऑफर दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.

आज भी लोगों को याद हैं डायलॉग्स

'मुगल-ए-आजम' को हिन्दी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म में दिलीप कुमार (Dilip Kumar), मधुबाला (Madhubala) और पृथ्वीराज कपूर (PrithviRaj Kapoor) जैसे सितारों को लीड रोल में देखा गया था. फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी अक्सर लोगों की जुबां से सुनने को मिल जाते हैं. इस फिल्म के रिलीज होते ही इसके हर किरदार को एक खास पहचान मिल चुकी थी.

शाहरुख खान के पिता को ऑफर हुई थी फिल्म

हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि जानते हैं कि 'मुगल-ए-आजम' पहले शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान को ऑफर हुई थी. किंग खान के पिता दिखने में काफी हैंडसम थे और किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं लगते थे. वह दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के अच्छे दोस्त और कभी उनके पड़ोसी हुआ करते थे. वर्ष 1956 में ताज मोहम्मद खान को 'मुगल-ए-आजम' का हिस्सा बनने का मौका मिला था.

दिलीप कुमार ने करवाई थी के. आसिफ से मुलाकात

ताज मोहम्मद उस समय देशभक्ति में लीन थे और आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग ले चुके थे. एक बार ताज मोहम्मद, दिलीप कुमार से मिलने के लिए मुंबई गए थे. उस समय दिलीप कुमार ने ताज मोहम्मद को 'मुगल-ए-आजम' के डायरेक्ट के.आसिफ से मिलवाया था. तब वह अपनी इस फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे थे. उस समय के.आसिफ ने अपनी इस फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे थे.

ताज मोहम्मद ने कहा था फिल्म को नौटंकी

आसिफ ने ताज मोहम्मद को फिल्म में राजा मान सिंह वाला किरदार ऑफर किया था, लेकिन ताज मोहम्मद खान ने इस फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया. ताज मोहम्मद से कहा था, "मुझे नौटंकी में काम करने का कोई शौक नहीं है." उनके बाद यह रोल मुराद को ऑफर कर दिया गया, जिसे उन्होंने बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़