नई दिल्ली: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का परचम लहराने वाली शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है. ऐसे में वह किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. शमा ने बेशक एक्टिंग के दम पर ऊंचा मुकाम हासिल न किया हो, लेकिन उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक और सिजलिंग अवतार से दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं शमा
दरअसल, पिछले कुछ समय से शमा अपने वर्क प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज के कारण सुर्खियों में रहने लगी हैं. अक्सर वह अपने अलग-अलग लुक्स से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. लगभग हर दिन वह फैंस के साथ अपना नया अवतार शेयर करती रहती हैं.
एक्ट्रेस ने फैंस को दिखाया नया लुक
शमा ने फिर से फैंस के बीच अपना बोल्ड लुक शेयर किया है. इसमें उन्हें पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा सकता है. फोटो में शमा ने न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है.
यहां उन्होंने मैचिंग हाई हील्स पेयर की हैं. यह अंदाज उनके चाहने वालों को उनका दीवाना बना रहा है. शमा के फैंस अब उनके इस लुक से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं.
बोल्डनेस ने उड़ाए सभी के होश
बेशक शमा ने अपनी एक ही फोटो शेयर की हो, लेकिन उनकी अदाएं किसी के भी होश उड़ा सकती है. फैंस ने उनकी तारीफें करते हुए खूब कमेंट्स करना शुरू कर दिया है. वहीं कुछ ही देर में शमा की फोटोज पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं.
वैसे, शमा के इंस्टाग्राम पेज पर नजर डाली जाए तो अपने हर पोस्ट में वह काफी बोल्ड दिख रही हैं. खासतौर पर शमा ने अपनी फिटनेस से लोगों को काफी हैरान किया है. 40 साल की उम्र में भी वह इतनी फिट हैं, कि आज की किसी भी एक्ट्रेस को अपनी बोल्डनेस से मात दे सकती हैं.
'ये मेरी लाइफ है' से फेमस हुई थीं शमा
गौरतलब है कि शमा बीते 14 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम अमेरिकन बॉयफ्रेंड जेम्स मिलेरन के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो शमा 2003 में सोनी टीवी के सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' से फेमस हुई थीं. इसके बाद उन्होंने सीरियल 'बालवीर' में 'भयंकर परी' का किरदार निभाकर करोड़ों दर्शकों का दिल जीता था.
ये भी पढ़ें- कनिका कपूर पर लगा पाकिस्तानी गाने की चोरी का आरोप, सिंगर ने दिया ऐसा जवाब