नई दिल्ली: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने अभिनय और अंदाज से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेत्री दिलकश अंदाज में डांस करते नजर आ रही हैं.
शिल्पा के इस वीडियो में उनके स्टाइल और लुक्स को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि शिल्पा डार्क पिंक ड्रेस और मैचिंग कलर की हाई हील्स पहने दिख रही हैं.
इस अंग्रेजी गाने पर डांस करते दिखीं एक्ट्रेस
वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस एक इंग्लिश गाने पर थिरक रही हैं और डांस करते हुए शिल्पा मजेदार एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. शिल्पा ने ये वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है, Vibing 'In Da Getto.' वीडियो में शिल्पा डार्क पिंक ड्रेस और मैचिंग कलर की हाई हील्स पहनी दिख रही हैं.
इस वीडियो में शिल्पा का एक बार फिर वही अंदाज देखने को मिला है, जो सालों पहले भी होता था. डांस में सोशल मीडिया पर उनके फिटनेस और स्टाइल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर्स खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
लाखों लोगों ने शिल्पा के वीडियो को किया लाइक
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी समय एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस के फैन-फॉलोइंग की संख्या काफी अधिक है. उनके फैंस एक्ट्रेस के फोटोज-वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही वजह है कि बीच-बीच में अभिनेत्री इंस्टाग्राम समेत दूसरे प्लेटफॉर्म पर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. डांस के इस वीडियो को शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर गुरुवार शाम को पोस्ट किया था. अब तक इस वीडियो को तीन लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर का दिखेगा फिर अनोखा अवतार, देश के सैनिकों को समर्पित होगी नई कहानी
शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर चैप्टर 4 में आई थी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस शिल्पा सुपर डांसर चैप्टर 4 की जज बनी थीं. कुछ दिनों पहले ही इस पॉपुलर शो का फिनाले हुआ था. फिनाले में शिल्पा ने बेहतरीन डांस परफॉरमेंस देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसी साल शिल्पा ने फिल्म हंगामा 2 से बॉलीवुड में 14 साल बाद वापसी की थी.
ये भी पढ़ें- Sooryavanshi: पहला सॉन्ग हुआ रिलीज, अक्षय ने अजय-रणवीर संग किया 'आइला रे आइला'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.