नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रूही' (Roohi) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. लगातार इस फिल्म की क्लिप्स और तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं, जो फिल्म के दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा रही है. हाल ही में फिल्म का नया गाना 'नदियों पार' (Nadiyon Paar) रिलीज किया गया है, जिसके सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है.
जाह्नवी कपूर का गाना भी है रीमिक्स
गाने में फैंस जाह्नवी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वह इसमें बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. हालांकि, वहीं दूसरी ओर इस गाने पर विवाद भी शुरू हो गया है. दरअसल, इन दिनों बॉलीवुड में रीमिक्स का एक ट्रेंड बन चुका है. फिल्मों से लेकर गानों तक में इसकी झलकियां नजर आ रही हैं. अब जाह्नवी भी इसी ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं.
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने फिर किया अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट, जल्द स्पेशल गाने में आएंगे नजर
सोना महापात्रा को पसंद नहीं आया गाना
जाह्नवी का गाना 'नदियों पार' को भी रीक्रिएट किया गया है. अब बेशक यह एक ट्रेंड हैं, लेकिन इंडस्ट्री के कुछ लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. इन्हीं में एक नाम सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) का भी है.
उन्होंने अब इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. 'रूही' का यह गाना देख सोना अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाईं और ट्विटर (Twitter) पर अपनी भड़ास निकाल दी.
भड़क पड़ीं सोना
सोना ने जाह्नवी के इस गाने की एक खबर को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड में गानों के रीमिक्स का चलन अब भी जारी है. यह साफतौर पर बताता है कि हमें न तो ओरिजिनल क्रिएटर्स की कद्र है, न कंपोजर की और न ही सिंगर की. इससे पता चलता है कि कुछ लोगों में नया करने के लिए आत्मविश्वास ही नहीं बचा है.'
जाह्नवी की हो रही है खूब तारीफें
गौरतलब है कि इस गाने में जाह्नवी की अदाकाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं. वहीं, उनके डांस की भी खूब सराहना हो रही है.
यह ओरिजिनल गाना शामुर का एक फेमस पंजाबी सॉन्ग है, जिसे आज भी बेहद पसंद किया जाता है. यह उन सदाबाहर गानों में से एक है जो अक्सर सुनने को मिल जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Dina Pathak Birthday: इस अभिनेत्री ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.