'स्टार ट्रेक' की एक्ट्रेस ने 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, निकेल निकोल्स को फैंस ने दी श्रद्धांजलि

अपनी मां को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कील जॉनसन ने लिखा दोस्तों, फैंस, कलीग्स और दुनिया आपको ये जानकारी देते हुए बेहद दुखी हूं. बीती रात मेरी मां दिसने दुनिया को रोशनी से भरा था अब हमारे बीच नहीं रहीं. नैचुरल कारणों से उनकी डेथ हो गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 1, 2022, 12:24 PM IST
  • कील जॉनसन ने अपनी मां के लिए पोस्ट लिखी
  • फैंस को प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने के लिए कहा
'स्टार ट्रेक' की एक्ट्रेस ने 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, निकेल निकोल्स को फैंस ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और 'स्टार ट्रेक' से नाम बनाने वाली निकल निकोल्स (Nicholle Nichols) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो 89 साल की थीं. नैचुरल डेथ के साथ वो पंचतत्तवों में विलीन हो गई. उनके बेटे ने उनके जाने पर फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी. निकेल के जाने से इंडस्ट्री बेहद भावुक है.

बेटे कील जॉनसन की पोस्ट

अपनी मां को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कील जॉनसन ने लिखा दोस्तों, फैंस, कलीग्स और दुनिया आपको ये जानकारी देते हुए बेहद दुखी हूं. बीती रात मेरी मां दिसने दुनिया को रोशनी से भरा था अब हमारे बीच नहीं रहीं. नैचुरल कारणों से उनकी डेथ हो गई.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

कील जॉनसन ने फैंस को कही ये बात

कील जॉनसन ने ये पोस्ट अपनी मां निकेल निकोल्स के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट की. "मैं और मेरा पूरा परिवार आपकी पेशेंस की सराहना करते हैं. अभी हम बहुत भावुक हैं और हम इस संबंध में ज्यादा बात भी नहीं कर पाएंगे. इसलिए आप सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.

निकेल निकोल्स इंस्टा पर एक भावुक पोस्ट

फैंस उनके जाने से भावुक हैं. निकेल निकोल्स बाहर से जितनी सुंदर थीं उससे कहीं ज्यादा अच्छी इंसान. उनके बेटे कीली जॉनसन ने भी लोगों को इसकी जानकारी दी और बताया कि कैसे उनकी मां कई जिंदगियां रोशन कर उन्हें छोड़कर चली गईं. इस पर हॉलीवुड के कई कलाकारों ने दुख व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड से मांगा बुर्ज खलीफा, तो आदिल दुर्रानी ने दे दिया ये सरप्राइज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़