नई दिल्ली: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वर्क प्रोजेक्ट्स की झलक भी अपने सभी चाहने वालों के साथ शेयर करना कभी नहीं भूलतीं. इसी बीच हाल ही में श्रद्धा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की थी, जिसने अब सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इस सेल्फी के साथ एक्ट्रेस ने अपने आधार कार्ड की फोटो भी शेयर कर दी है.
आधार कार्ड ने खींचा ध्यान
इस फोटो में श्रद्धा कपूर को मिरर सेल्फी क्लिक करते हुए देखा जा रहा है. यहां उनके फोन के पीछे आधार कार्ड भी नजर आ रहा है.
बेशक एक्ट्रेस ने फोटो में आधार कार्ड न देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स की नजर सिर्फ उनके आधार कार्ड पर टिक गई है. हालांकि, इसमें एक्ट्रेस की फोटो के अलावा उनकी और कोई पर्सनल जानकारी नहीं दिख रही है.
खूबसूरत दिख रही हैं श्रद्धा कपूर
इस फोटो में श्रद्धा कपूर को सिंपल चिकनकारी सूट पहने हुए देखा जा रहा है. एक्ट्रेस के बाल खुले हुए हैं और उन्होंने नो-मेकअप लुक रखा है. श्रद्धा के चाहने वाले अब उनकी इस अदा पर भी खूब प्यार लुटा रहे हैं, लेकिन तुरंत ही ध्यान उनके आधार कार्ड की ओर चला गया. लोगों ने उनकी इस फोटो पर खूब रिएक्शन्स भी देने शुरू कर दिए हैं.
अगली फिल्म का नहीं हुआ ऐलान
गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर को पिछले ही दिनों 'स्त्री 2' में देखा गया था. फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं. उनकी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और लंबे वक्त तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जगह बनाकर रखी. ऐसे में इसने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स भी किए. वहीं, फिलहाल श्रद्धा की अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Twist: देर रात सुनसान सड़क पर फंसेंगे राही और प्रेम, सातवें आसमान पर पहुंचेगा माही का गु्स्सा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.