Gadar 2 OTT Release: ओटीटी पर गदर मचाएंगी सनी देओल की फिल्म, मेकर्स ने बताई रिलीज डेट

Gadar 2 OTT Release: एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है. फिल्म का जादू अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच खबर है कि गदर के पार्ट 2 जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Aug 22, 2023, 01:18 PM IST
  • 'गदर 2' ओटीटी पर होगी रिलीज
  • मेकर्स ने शेयर की जानकारी
Gadar 2 OTT Release: ओटीटी पर गदर मचाएंगी सनी देओल की फिल्म, मेकर्स ने बताई रिलीज डेट

नई दिल्ली:Gadar 2 OTT Release: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है. इस फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लोगों में गदर 2 का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. सिनेमाघरों के बाद फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. तो क्या है अपडेट चलिए बताते हैं.

मेकर्स ने दी अपडेट

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 'गदर 2' कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. लोगों को उम्मीद है कि ओटीटी पर भी ये फिल्म कई नए रिकॉर्ड बनाएगी. लेकिन बता दें कि ओटीटी के लिए फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा. वैसे तो फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाती है. लेकिन गदर 2 के मेकर्स का प्लान कुछ और है.

ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

गदर 2 के प्रोड्यूसर ने मीडिया से खास बात की और इसकी रिलीज डेट की अपडेट साझा की है. उन्होंने कहा कि गदर 2 रिलीज के कम से कम दो महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

वहीं फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं की गई है. हो सकता है इसे दिवाली के समय रिलीज जाए.

जी5 पर हो सकती है रिलीज

गदर 2 को जी5 पर रिलीज किया जा सकता है. जी5 फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. मेकर्स ने बताया कि जी के पास फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट दोनों राइट्स पहले से ही हैं. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसकी वजह से डिजिटल स्ट्रीमिंग में देरी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को लेकर Karan Johar ने कहीं ये बात, बोले- 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़