नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. बेशक सनी अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री में कोई खास मुकाम हासिल न किया हो, लेकिन उन्होंने हमेशा ही अपने डांसिंग स्टाइल और बोल्ड लुक्स से लोगों का ध्यान जरूर खींचा है. सनी की खूबसूरती और बोल्डनेस के चर्चे दुनियाभर में हैं. सनी के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं सनी
एक्ट्रेस भी ऐसे में कभी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करतीं. सनी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. लगभग हर दिन फैंस को उनका नया लुक देखने को मिल जाता है. अब एक्ट्रेस का नया लुक चर्चा में है. एक्ट्रेस मे हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की झलक दिखाई है.
फोटोशूट के लिए सनी ने पहनी मोनोकिनी
तस्वीरों में सनी को कलरफुल मोनोकिनी पहने देखा जा सकता है. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप किया है और बन बनाया हुआ है.
यहां वह कैमरे के सामने बेबाकी के साथ अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. सनी इन फोटोज में बेहद हॉट दिख रही हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगी सनी
फैंस ने उनके इस लुक की तारीफें करते हुए फायर और रेड हार्ट वाले इमोजी कमेंट्स में बनाए हैं. वहीं, तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. सनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अर्जुन रामपाल की अगली फिल्म 'द बैटल ऑफ भीमा कोरोगांव' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उन्हें कैमियो रोल करते हुए देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सुपरस्टर्स ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शाहरुख खान के ट्वीट ने जीता दिल