T-Series के मालिक भूषण कुमार ने रेप केस पर दी सफाई, आरोपों को बताया गलत

टी-सीरीज (T-Series) कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. 30 वर्षीय महिला ने भूषण कुमार पर रेप का आरोप लगाया जिसके बाद मामले पर टी-सीरीज की तरफ से सफाई पेश की गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2021, 10:21 AM IST
  • रेप केस पर भूषण कुमार ने दी सफाई
  • महिला के आरोपों को बताया गलत
T-Series के मालिक भूषण कुमार ने रेप केस पर दी सफाई, आरोपों को बताया गलत

नई दिल्ली: टी-सीरीज (T-Series) कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. दरअसल शुक्रवार को उन पर एक 30 वर्षीय महिला ने रेप का आरोप लगाया है और बताया कि कैसे काम दिलाने का लालच देकर उसके साथ बलात्कार किया गया.

पीड़िता का कहना है कि भूषण कुमार ने 2017 से लेकर 2020 तक उनका शोषण किया. और जब पीड़िता इसका विरोध करती थीं तो उन्हें वीडियोज व फोटोज वायरल करने को लेकर धमकी दी गई थी. महिला ने अंधेरी के डीएन नगर थाने में भूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद आईपीसी की धारा 376, 420, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस जिनकी छवि 'Barbie doll' के रूप में तैयार की गई.

अब इस मामले पर भूषण कुमार ने सफाई दी है. दरअसल टी-सीरीज की तरफ से बयान जारी कर दावा किया गया है कि महिला द्वारा दर्ज की गई शिकायत पूरी तरह से झूठी है. बयान में आगे कहा गया है शिकायत में लिखी बातों को खारिज करते हैं. यह बात झूठी है कि उस महिला को काम का लालच देकर 2017 से 2020 के बीच उसका यौन शोषण किया गया था.

टी-सीरीज की तरफ से यह भी कहा गया है कि हमारे रिकॉर्ड के अनुसार महिला ने पहले ही हमारे साथ फिल्म और म्यूजिक वीडियो में काम किया हुआ है. मार्च 2021 में वह भूषण कुमार के पास अपनी एक वेब सीरीज को लेकर आई थी, जिसे वह प्रोड्यूस करने वाली थी. जिसके लिए भूषण कुमार ने पैसे देने से मना कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें-बेटी अथिया और के एल राहुल के रिलेशनशिप पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया सच.

इतना ही नहीं महिला को लेकर कहा गया कि वह जून 2021 में महाराष्ट्र में लॉकडाउन हटने के बाद वह अपने साथी के साथ मिलकर टी-सीरीज के बैनर से रंगदारी वसूलना चाह रही थी, टी-सीरीज ने अपने बयान में आगे कहा कि इस रंगदारी को लेकर कंपनी ने 1 जुलाई 2021 को मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई.

गौरतलब है कि इससे पहले 2018 में मी टू (Me Too) कैंपेन के तहत भी भूषण कुमार पर इस तरह का ही आरोप लगा था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़