तापसी पन्नू ने किया 'बॉलीवुड गुटबाजी' का खुलासा, पहली बार बताई ऐसी बातें

तापसी पन्नू ने अपनी अदाकारी का जादू हमेशा ही दर्शकों पर खूब चलाया है. हालांकि, उनके लिए यह सफर आसान नहीं था. अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में गुटबाजी को लेकर खुलकर बात की है.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Jun 16, 2023, 04:58 PM IST
  • बॉलीवुड गुटबाजी पर बोलीं तापसी
  • एक्ट्रेस ने पहली बार की खुलकर बात
तापसी पन्नू ने किया 'बॉलीवुड गुटबाजी' का खुलासा, पहली बार बताई ऐसी बातें

नई दिल्ली: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने हमेशा ही खुद को साबित किया है. वह जिस भी किरदार को निभाती हैं, पूरी तरह से खुद को उसमें ढाल लेती हैं. तापसी ने 2013 में फिल्म 'चश्में बद्दूर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान तापसी 'पिंक', 'बेबी', 'थप्पड़' और 'मुल्क' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था.

Taapsee Pannu ने बॉलीवुड गुटबाजी पर कही ये बात

तापसी ने इंडस्ट्री में सिर्फ अपने ही दम पर पहचान हासिल की है. ऐसे में उन्हें काफी मुश्किलों भी सामना करना पड़ा. अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की गुटबाजी को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे इस गुटबाजी का असर उनके करियर पर भी पड़ा है. तापसी ने कहा, 'बॉलीवुड कैंप ऐसी कोई चीज नहीं है जिसके बारे में लोग न जानते हों. ये हमेशा से ही रहा है. यहां एक कलाकार का फ्रेंड सर्कल, एक एजेंसी या ग्रुप के आधार पर भी हो सकता है.'

लोगों को होना चाहिए फैसला लेने का अधिकार

तापसी ने आगे कहा, 'इन्हीं कलाकारों, एजेंसी या ग्रुप का हिस्सा बने लोगों की वफादारी आधार पर अलग-अलग तरह से होती है. हर किसी को ये फैसला लेने का अधिकार होना चाहिए कि वो किसके साथ काम करना चाहते हैं या किन फिल्मों में करना चाहते हैं. मैं उन्हें अपने करियर के बारे में सोचने के लिए गलत नहीं करार दे सकती.'

तापसी को पता थी इंडस्ट्री की हकीकत!

तापसी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'मैं इंडस्ट्री में कभी ये सोचकर नहीं आई थी कि फिल्मी दुनिया में सब कुछ ठीक रहेगा. मुझे हमेशा से पता था कि यहां पक्षपातपूर्ण चीजें होने वाली है तो अब इसके बारे में क्यों शिकायत करें? मेरे लिए खेल का सिर्फ इतना नियम है कि ये गलत होने जा रहा है. माहौल ज्यादातर वक्त आपके खिलाफ ही रहेगा, इसके बावजूद अगर आप इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं तो ये आपकी चॉइस है और आप बाद में इसकी शिकायत नहीं कर सकते.'

हमेशा करना होगा खुद को साबित- तापसी

तापसी ने कहा, 'इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए आपको सबसे पहले दरवाजे पर ही पैर जमाना पड़ेगा. इसके बाद आपको अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए स्ट्रगल करते रहना होगा. हर फिल्म के साथ आपको खुद को साबित भी करना पड़ता है. ऐसा नहीं हो सकता कि आप एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दें और फिर 10 साल अलग होंगे आपके लिए. हमें अपनी स्थिति सक्षम बनाए रखने के लिए लगातार अच्छा काम करते रहना होगा.'

इन फिल्मों में दिखेंगी तापसी पन्नू

दूसरी ओर तापसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. जल्द ही एक्ट्रेस जन गण मन टाइटल से 'एलियन', 'वो लड़की है कहां', 'डंकी', 'फिर आई हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- Adipurush: 'आदिपुरुष' में मां सीता को लेकर हुई 'भारी चूक', गुस्साए लोगों ने नेपाल में रोकी स्क्रीनिंग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़