नई दिल्ली: Tiger 3 BO Collection Day 2: सलमान खान, इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘टाइगर 3’ की बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर ओपनिंग रही. फिल्म ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया. वहीं मंडे को 'टाइगर 3' ने टिकट खिड़की पर अधाधुंध कमाई की और इसी के साथ फिल्म ने शाहरुख खान की पठान, जवान, बाहुबली 2 सहित कईं फिल्मों का रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
'टाइगर 3' ने की 2 दिन की कमाई
सलमान खान की एक्शन पैक्ड फिल्म 'टाइगर 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो ऑडियंस से भी इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. भाईजान के फैंस को फिल्म खूब पसंद आ रही है. सिनेमाघर खचाखच भरे नजर आ रहे हैं. पहले दिन 'टाइगर 3' ने 44.50 करोड़ की बंपर कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए.
100 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'टाइगर 3' ने दूसरे दिन 57.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. दोनों दिन का कलेक्शन मिलकर ‘टाइगर 3’ की 2 दिनों 102.00 करोड़ रुपये कमा लिए है. फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है. वहीं फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का पूरा फायदा मिल रहा है.
इन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े
'टाइगर 3' ने रिलीज के दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई रही है और रिलीज के दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने सबसे ज्यादा 50 करोड़ के करीब कलेक्शन कर 'बाहुबली 2' (40.25 करोड़ रुपये), 'गदर ( 38.7 करोड़ रुपये)'टाइगर जिंदा है' (36.54 करोड़ रुपये), 'जवान' (30.5 करोड़ रुपये), ‘बजरंगी भाईजान' (27.05 करोड़ रुपये), ‘केजीफ चैप्टर 2'( 25.57 करोड़ रुपये),'पठान' ( 25.5 करोड़ रुपये) सहित कईं फिल्मों के रिकॉर्ड को धूल चटा दी है.
इसे भी पढ़ें- बद्रीनाथ धाम में माथा टेकने पहुंची Shehnaaz Gill, एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीर हुई वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.