Best Indian Horror Films: डर सबको लगता है..., इन टॉप 5 हॉरर फिल्मों को देख छूट जाएंगे पसीने

Best Indian Horror Films: दर्शकों को कॉमेडी, रोमांस और एक्शन के साथ-साथ हॉरर जॉनर की फिल्में और सीरीज भी खूब पसंद आती हैं. इन्हें देखकर किसी को भी डर लग सकता है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Dec 20, 2022, 05:24 PM IST
  • ये इंडिया सबसे डरावनी फिल्म हैं
  • ओटीटी पर फिल्मों को देख सकते हैं आप
Best Indian Horror Films: डर सबको लगता है..., इन टॉप 5 हॉरर फिल्मों को देख छूट जाएंगे पसीने

नई दिल्ली: Best Indian Horror Films: हॉरर एक ऐसा जॉनर है, जिसका नाम सुनते ही हमारी डरावने नजारे याद आ जाते हैं. हम डर से कांपने लगते हैं. एक्शन और कॉमेडी जॉनर के लोगों को जो सबसे ज्यादा पसंद आता है वह हॉरर जॉनर ही है. हॉरर फिल्मों का खौफ ऐसा होता है कि हमारी रूह कांपने से लेकर रोंगटे खड़े होने और जबान लड़खड़ाने तक जैसी चीजें होने लगती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही इंडियन हॉरर फिल्में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं.

भूतकालम

यह मलयालम फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई है. इसकी स्टोरी भूतों के इर्द-गिर्द घूमती है. वीनू (शेन निगम), एक कॉलेज पास-आउट, उसकी माँ आशा (रेवती), एक स्कूल शिक्षक, और उसकी बीमार दादी एक ऐसे घर में रहते हैं, जहां भूतों का साया है.

जब वीनू की दादी की नींद में मौत हो जाती है, तो उसके बाद वीनू की लाइफ में उथल-पुथल मच जाती है. रातभर उसे रोने की अजीब आवाजें, और अजीब चीजों का सामना करना पड़ता है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

फूंक

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में सुदीप, अमृता खानविलकर, अहसास चन्ना, अश्विनी कालसेकर और दूसरे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं. ये फिल्म जब रिलीज़ हुई थीं, तब बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

बॉलीवुड की इस हॉरर फिल्म की कहानी काले जादू और टोना टोटकी पर आधारित है. ओटीटी पर इस फिल्म को आप देख सकते हैं.

डिमॉन्टे कोलॉनी

इस फिल्म की कहानी चार दोस्त के बारे में हैं. शराब के नशे में एक दिन चारों दोस्त कुछ तूफानी करने जाते हैं. इसी चक्कर में वो चारों एक भुतहा बंगले में घुस जाते हैं, जोकि डी मोंटे कॉलोनी में स्थित होता है. इस बंगले पर बुरी आत्माओं का पहरा है.

बंगले में घुसने के बाद चारों दोस्तों के साथ जो खौफनाक चीजें होती हैं, वो सबके होश उड़ा देती हैं. बंगले में घुसने के बाद चारों दोस्त एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

404 एरर नोट फाउंड

फिल्म की कहानी एक कमरे से शुरू होती है. कमरे का नंबर है 404. इस कमरे में कुछ साल पहले मेडिकल स्टूडेंट गौरव रहता था. रैंगिंग की वजह से उसकी इसी कमरे में मौत हो जाती है.

फिर उस कमरे में नया लड़का आता है, उसकी इच्छा है कि वह उसी कमरे में ही रहे. रूम 404 में गौरव की आत्मा पहले से रह रही होती है. इस खौफनाक फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

नैना

Naina श्रीपाल मोरखिया द्वारा निर्देशित एक भारतीय हॉरर फिल्म है, जिसमें उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में नजर आई थीं. ये कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है,

जो Cornea Transplant से गुजरती है जिससे उसके लिए आत्माओं को देखना संभव हो जाता है. यह बॉलीवुड की डरावनी फिल्मों में से एक है और यूट्यूब पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की नकल करना पड़ा जाह्नवी कपूर को महंगा, पहन बैठीं भगवा रंग की ड्रेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़