विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' का ट्रेलर रिलीज, धैर्य और निडरता को बयां करेगी कहानी

विक्की कौशल की अपकिमंग फिल्म 'उधम सिंह' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 30, 2021, 02:07 PM IST
  • फिल्म 'उधम सिंह' का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • बिल्कुल अलग अवतार में दिखेंगे विक्की
विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' का ट्रेलर रिलीज, धैर्य और निडरता को बयां करेगी कहानी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं. उनके फैंस काफी लंबे समय से उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. उनकी अपकिमंग फिल्म 'उधम सिंह' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी.

'उधम सिंह' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म की कहानी हमारे इतिहास के गहरे दबे हुए पन्नों से एक गुमनाम नायक की कभी न मरने वाली बहादुरी, धैर्य और निडरता को बयां करती है. 16 अक्टूबर को लोग भारत की आजादी के दीवाने सरदार उधम सिंह की कहानी को एमेजॉन प्राइम पर देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- गौहर खान ने स्टाइलिश अंदाज में किया गरबा, फैंस ने दिए ऐसे सुझाव

ये सितारे निभाएंगे अहम किरदार 

रॉनी लाहिरी व शील कुमार निर्मित और शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म सरदार उधम सिंह की कहानी है, जिनकी भूमिका एक्टर विक्की कौशल ने निभाई है. खास बात ये है कि फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और क्रिस्टी एवर्टन भी अहम भूमिकाओं में हैं जबकि अमोल पाराशर स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में NCB ने किया सुशांत के करीबी दोस्त कुणाल जानी को गिरफ्तार, काफी समय से था फरार

ट्रेलर देख फैंस हुए उत्साहित

ट्रेलर में सरदार उधम के रूप में विक्की कौशल अभूतपूर्व अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म सरदार उधम सिंह के अपने देशवासियों की मौत का बदला लेने के अडिग मिशन पर केंद्रित है, जिनकी जलियांवाला बाग हत्याकांड-1919 में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस फिल्म में विक्की एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़